फरक्का एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा कर रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म ..
ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी.कंट्रोल की सूचना के बाद स्टेशन के अधिकारी एक डॉक्टर की टीम के साथ महिला के इलाज के लिए पहुंचे. जहां डॉक्टर की मदद से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इन सबके बीच गाड़ी तकरीबन आधे घंटे तक रुकी रही.
- फैजाबाद जा रही थी गर्भवती महिला, बक्सर में हुआ बच्चे का जन्म.
- आरपीएफ की तत्परता से मिली चिकित्सकीय सहायता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फरक्का एक्सप्रेस की जनरल बोगी के बाथरुम के बाहर गलियारे में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बताया जाता है कि फैजाबाद की रहने वाली रेखा देवी जनरल बोगी में फैजाबाद से फरक्का जा रही थी. तभी बक्सर स्टेशन से पहले ही उसके पेट में दर्द होने लगा. ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी.कंट्रोल की सूचना के बाद स्टेशन के अधिकारी एक डॉक्टर की टीम के साथ महिला के इलाज के लिए पहुंचे. जहां डॉक्टर की मदद से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इन सबके बीच गाड़ी तकरीबन आधे घंटे तक रुकी रही.
बताया जाता है कि, डाक्टरों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे अलर्ट हो गए. ट्रेन के बक्सर स्टेशन पर आते ही चिकित्सकों की टीम निर्धारित बोगी में पहुंची. हालांकि, महिला उस समय नीचे उतारने की स्थिति में नहीं थी. उसके बाद बाथरूम के आगे के गलियारे को खाली कराया गया और महिला ने वहीं डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे को जन्म दिया. इसकी वजह से फरक्का एक्सप्रेस आंधे घंटे तक बक्सर में रुकी रही. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को परिजनों के साथ आगे के लिए रवाना कर दिया. अन्य रेल यात्रियों को जब इसकी सूचना मिली तो लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि कंट्रोल की सूचना के बाद डॉक्टर की एक टीम ने महिला का इलाज किया. ट्रेन के जनरल बोगी में रेखा देवी नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जज्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे.
Post a Comment