Header Ads

सफलता: आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे ..

जिसके बाद सुरेंद्र वर्मा ने औद्योगिक थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वही, 14 अक्टूबर को सिमरी प्रखंड के अर्जुनपुर गांव में दुकान चलाने वाले सुनील कुमार वर्मा से अपराधियों ने फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की थी. 

-  विभिन्न थानों में आभूषण कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी.
- हिरासत में पुलिस कर रही है पूछताछ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में विभिन्न थानों में आभूषण कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों गिरफ्तार अपराधी नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रताप सागर के रहने वाले सुनील कुमार और ओपी सिंह बताए जाते हैं. बताया जाता है कि 18 अक्टूबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री में आभूषण कारोबारी सुरेंद्र वर्मा से दो लाख की रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद सुरेंद्र वर्मा ने औद्योगिक थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वही, 14 अक्टूबर को सिमरी प्रखंड के अर्जुनपुर गांव में दुकान चलाने वाले सुनील कुमार वर्मा से अपराधियों ने फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की थी. 

जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि इस मामले में प्रताप सागर के रहने वाले सुनील कुमार और ओपी सिंह है. पुलिस ने रविवार की शाम प्रताप सागर में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.













No comments