Header Ads

दो पक्षों की लड़ाई में रणक्षेत्र बना गजाधर गंज, कईयों के फूटे सिर, भेजे गए जेल ..

आलम यह था कि, थाना पहुंचने के बाद भी जमकर हुई मारपीट पर काबू पाने में पुलिस के पसीने छूट गए. नियम पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस मामले में काउंटर केस दर्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

- पूर्व के विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष
- घर से लेकर थाने तक जमकर हुई मारपीट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की सुबह स्टेशन रोड स्थित गजाधरगंज मोहल्ला अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों के बीच  जमकर मारपीट हुई  दोनों तरफ से हो रहे ईंट पत्थरों की बरसात के बीच पूरे मुहल्ले में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए घंटों जूझती रही. आलम यह था कि, थाना पहुंचने के बाद भी जमकर हुई मारपीट पर काबू पाने में पुलिस के पसीने छूट गए. नियम पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस मामले में काउंटर केस दर्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गजाधरगंज निवासी द्वारिका राय और सुनील गुप्ता परिवारों के बीच विवाद की बुनियाद दो दिन पूर्व तब पड़ी थी जब किसी काम से बाइक द्वारा रेलवे स्टेशन गए पवन यादव ने रास्ते में खड़ी सोनू गुप्ता की बाइक हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच कहा सुनी होते-होते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. जिसमें पवन यादव तथा उसके मित्र गुड्डन राय ने सोनू गुप्ता की पिटाई कर दी थी. उक्त घटना के बाद सोनू गुप्ता के बुलावा पर पुलिस मौके पर गई थी और निरीक्षण कर चली आई. तब सोनू गुप्ता के द्वारा सनहा भी दर्ज कराया गया था. जबकि, बुधवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. मामले को ले बुधवार की सुबह सोनू गुप्ता समेत उसके भाइयों ने गुड्डन राय के घर पर तब हमला बोला जब परिवार के सारे पुरूष सदस्य घर से बाहर निकल गए. इस दौरान घर में घुसकर जो भी सामने दिखाई दिया उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिवार के पुरूष सदस्य दौड़ते हुए जैसे ही पहुंचे कि पूर्व से तैयार सोनू गुप्ता के पक्ष के लड़कों ने घेर कर जमकर मारपीट कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने में भी कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

थाना परिसर बना रणक्षेत्र

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों पक्ष पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. किसी प्रकार दोनों पक्ष के लोगों को लेकर पुलिस नगर थाना पहुंची. जहां थाना पहुंचने के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष के आपस में भिड़ गए. जिससे थाना परिसर ही रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद एकबारगी थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में मारपीट छुड़ाने के लिए चारों तरफ से पुलिस के जवान दौड़ पड़े. जिन्हें काबू पाने में पसीने छूट गए.

एक दर्जन जख्मी

मारपीट के दौरान एक पक्ष के गुड्डन राय, राजन राय, पवन कुमार यादव तथा ममता कुमारी जहां गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वहीं रविद्र चौधरी, बुदुकी चौधरी और निशा राय के भी जख्मी होने की सूचना है. जबकि मारपीट के दौरान सोनू गुप्ता के भी पांच भाइयों के जख्मी होने की सूचना है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कहते हैं एसपी:

विधि व्यवस्था भंग करने में दोनों पक्षों का हाथ है और मारपीट में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए हैं. इसलिए, काउंटर केस दर्ज कर दोनों पक्ष से लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

उपेंद्रनाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बक्सर.













1 comment: