Header Ads

छठ पर्व को लेकर घाटों का हुआ निरीक्षण, सिल्ट तथा दलदल देख बढ़ी चिंता ..

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने बताया कि, अबकी बार मां गंगा नगर परिषद का इम्तिहान ले रही है. दरअसल, घाटों पर अत्याधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गया है. कहीं-कहीं तो सिल्ट 4 से 5 फीट तक है. ऐसे में क्षेत्र को हटाना एक बड़ी चुनौती होगी. 
निरीक्षण करने पहुंची चेयरमैन व अन्य

- पाँच फ़ीट तक जमी सिल्ट तथा दलदल को देख चिंतित है नप
- कहा, सभी घाटों पर किए जा रहे इंतजाम, लोगों से भी सहयोग की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी छठ पर्व को लेकर नगर परिषद के द्वारा विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया. जिसमें सोमेश्वर स्थान से लेकर सिद्धनाथ घाट तक के घाटों में शामिल सती घाट, रामरेखा घाट, गोलाघाट, समेत विभिन्न घाटों की स्थिति को देखकर उसके लिए तात्कालिक उपाय करने की बात कही गई. नप की मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद निर्मला देवी, कंचन देवी, योगेश राय, अजय कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र राम, चितरंजन कुमार उर्फ मीना जी, नगमा परवीन, आशुतोष राय ने नावों पर   सवार होकर घाटों का निरीक्षण किया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने बताया कि, अबकी बार मां गंगा नगर परिषद का इम्तिहान ले रही है. दरअसल, घाटों पर अत्याधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गया है. कहीं-कहीं तो सिल्ट 4 से 5 फीट तक है. ऐसे में क्षेत्र को हटाना एक बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ ही जलजमाव धीरे-धीरे कम होने के कारण घाटों पर दलदल जैसी स्थिति है जिसको लेकर बालू की बोरियों तथा बांस के चांचर बिछा कर स्थिति को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, सभी घाटों पर लाइटिंग के लिए भी विशेष निर्देश साथी सिल्ट को हटाने के लिए बोरिंग लगाकर मजदूरों की सहायता से कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि, नगर परिषद पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा बेहतर माहौल में छठ पर्व को कराने के लिए संकल्पित है. हालांकि, उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के अतिरिक्त जिले के दूरदराज से छठ करने पहुंचने वाले लोगों से भी परिषद को सहयोग करने की अपील की है.













No comments