बड़ी खबर: जानलेवा हमला कर लूट के आरोपी समेत सात अपराधी गिरफ्तार ..
स्कार्पियो गाड़ी पर सवार अपराधियों द्वारा इशारा देकर राहुल कुमार को नीचे उतारने को कहा गया. जब वह नहीं उतरे तो अभियुक्तों ने उन्हें पैर में गोली मार दी. जिससे कि, वह घायल हो गए. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी के साथ राहुल का मोबाइल भी लूट लिया और भाग निकले.
- राजपुर थाना क्षेत्र में सितंबर माह में घटित हुई थी घटना
- 3 हिस्ट्रीशीटर के साथ-साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सितंबर माह की 9 तारीख को राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान ईंट भट्टा के पास मुख्य पक्की सड़क पर तकरीबन 60 क्विंटल मछली लदी पिकअप के लूट मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, इलाहाबाद के करेली थाना क्षेत्र के बनीगंज के रहने वाले राहुल कुमार, पिता- माता प्रसाद इलाहाबाद से बोलेरो पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 70 जीटी 0826 पर मछली लाद कर इलाहाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी क्रम में उजले रंग की स्कार्पियो गाड़ी पर सवार अपराधियों द्वारा इशारा देकर राहुल कुमार को नीचे उतारने को कहा गया. जब वह नहीं उतरे तो अभियुक्तों ने उन्हें पैर में गोली मार दी. जिससे कि, वह घायल हो गए. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी के साथ राहुल का मोबाइल भी लूट लिया और भाग निकले. मामले में बोलेरो पूर्व में ही बरामद किया गया था. अब पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना कारित करने वाले स्कॉर्पियो गाड़ी सवार अपराधियों समेत मोबाइल तथा मछली खरीदने तथा मछली रखने वाले सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में औद्योगिक थाना के विश्वामित्र कॉलोनी के निवासी चंचल मिश्रा, नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के अंकित तिवारी उर्फ अंकु तिवारी, नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी के रहने वाले हिमांशु उपाध्याय तथा सिकरौल थाना क्षेत्र के घुनसारी के रहने वाले अरविंद यादव उर्फ छोटू, अहिरौली के रहने वाले राहुल कुमार एवं पिंटू कुमार ने मिलकर वाहन की लूट की थी. वहीं लालू कुमार उर्फ लालबाबू मांझी जो कि अहिरौली का ही रहने वाला है उसने मछली खपाने का काम किया. एसपी ने बताया कि चंचल मिश्र अंकित तिवारी तथा हिमांशु उपाध्याय के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
वहीं इस मामले के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के साथ-साथ राजपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, डीआईयू शाखा के राजेश कुमार, राजपुर में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद राय, राजपुर के ही सहायक अवर निरीक्षक महेश कुमार शामिल हैं.
Post a Comment