संपत्ति के लोभी पुत्र ने मां को पीटा, पुलिस के पास पहुँचा मामला ..
उन्होंने कहा कि, उनका पुत्र अक्सर उनके साथ मारपीट करता हैं. यही नहीं अपने बड़े भाई तथा भाभी के साथ भी वह अक्सर मारपीट किया करता है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का है.
- पीड़िता ने दिया आवेदन बताया, ससुरालियों के साथ मिलकर बड़े भाई-भाभी को भी पीटा.
- कहा- दुकान में घुसकर की मारपीट, गहने भी छीने.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के पुस्तकालय रोड की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने अपने दो पुत्रों तथा 1 पुत्र के ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही साथ उन्होंने छिनैती की भी बात कही है.
इस संदर्भ में नगर थाने में आवेदन दिए अपने आवेदन में पुस्तकालय रोड के राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की पत्नी सुशीला देवी ने बताया है कि, वह अपने 1 पुत्र के साथ अलग रहती है. उनके दो पुत्र उसी मकान में अलग रहते हैं. 7 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे जब वह घर से निकल रही थी तभी छोटे लड़के अमित कुमार जायसवाल तथा उसके ससुर तथा अन्य ससुरालियों ने उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट के दौरान उन्होंने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली. यही नहीं उनका बड़ा पुत्र कृष्णा जायसवाल तथा उसकी पत्नी को भी इन लोगों ने दुकान में घुसकर मारा पीटा. उन्होंने कहा कि, उनका पुत्र अक्सर उनके साथ मारपीट करता हैं. यही नहीं अपने बड़े भाई तथा भाभी के साथ भी वह अक्सर मारपीट किया करता है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का है. दूसरी तरफ आरोपी पुत्र का पक्ष जानने पर उन्होंने बताया कि, मामला बिल्कुल बेबुनियाद है तथा उन्हें फंसाने के लिए इस तरह की बात कही जा रही है.
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि, थानाध्यक्ष फिलहाल छुट्टी पर हैं. अगर इस तरह का मामला आया है तो मामले में जांचोपरांत कार्रवाई होगी.
Post a Comment