Header Ads

कचरे का उठाव नहीं करने पर नप सख्त, नोटिस भेज दी चेतावनी ..

सड़क के किनारे पड़े कूड़ेदान तथा सार्वजनिक जगहों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. जिसके मद्देनजर शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास संस्था के प्रबंधन को नोटिस भेजी गई है. अगर वह नियमित रूप से कचरे का उठाव सुनिश्चित नहीं कराते तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

- पूजा के दौरान भी नहीं हुई है बेहतर साफ-सफाई.
- नगर में पसरा रहता है कचरा लोगों में रोष.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां नगर में धनतेरस तथा दीपावली की तैयारी चल रही है वहीं, दूसरी तरफ नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था बिल्कुल नगण्य है. नगर परिषद के तमाम दावों के बीच धनतेरस, दीपावली के साथ-साथ छठ पर्व के मद्देनजर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्व के वर्षों से भी खराब स्थिति में देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि, कचरे का उठाव भी और नियमित ढंग से हो रहा है. नगर के ठठेरी बाजार में दुकान चलाने वाले राजेश कुमार के मुताबिक धनतेरस दीपावली के मौके पर भी साफ सफाई बिल्कुल नगण्य है. ऐसे में यही प्रतीत हो रहा है कि, लक्ष्मी पूजन भी कचरे के ढेर के बीच में करना होगा.

कचरा का उठाव नहीं करने वाली एजेंसी को भेजी गई नोटिस, होगी कार्रवाई:

छठ के मद्देनजर नगर तथा घाटों की साफ-सफाई को लेकर पूछे जाने पर सिटी मैनेजर असगर अली के मुताबिक घाटों पर इस बार अत्याधिक सिल्ट जमा है. जिसे हटाने में काफी परेशानी सामने आ रही है. हालांकि, छठ पर्व के पूर्व घाटों की सफाई पूरी कर ली जाएगी. वहीं, नगर में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए कृषि एजुकेशन एंड वेलफेयर संस्था, पटना के द्वारा कार्य किया जा रहा है दूसरी तरफ सड़क के किनारे तथा कूड़ेदान से कचरा उठाने के लिए शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास संस्था कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि, सड़क के किनारे पड़े कूड़ेदान तथा सार्वजनिक जगहों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. जिसके मद्देनजर शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास संस्था के प्रबंधन को नोटिस भेजी गई है. अगर वह नियमित रूप से कचरे का उठाव सुनिश्चित नहीं कराते तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.













No comments