Header Ads

अरे वाह ! इस बाइक चालक को पुलिस ने किया सलाम ..

युवकों ने बताया कि, नए परिवहन नियम लागू होने के बाद पुलिस सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि अब हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले वह अकेले नहीं होंगे बल्कि, उनके जैसे अन्य लोग भी बाइक चालान के दौरान हेलमेट पहने दिखाई देंगे. 

- चालान नहीं, सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने युवाओं को पुलिस ने सराहा.
- ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए चलाया जा रहा नियमित जांच अभियान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए परिवहन नियमों के लागू होने के बाद कई लोग जहां केवल महंगे चालान से बचने के लिए हेलमेट पहनने का दिखावा करते नज़र आ रहे हैं वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हेलमेट को चालान के डर से नहीं बल्कि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहनते हैं. ऐसे लोगों को देखने के बाद बरबस ही मुंह से "वाह" निकल जाती है.

ऐसा ही एक नजारा नगर के सिंडिकेट के पास देखने को मिला. जहां बाइक सवार युवकों ने पुलिस को भी उनकी सराहना करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल बाइक पर बैठे दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था. उन्हें देखने के बाद यातायात निरीक्षक तुरंत ही रुकने का इशारा किया. एक कानून पालक व्यक्ति की तरह दोनों युवक रुके. जिसके बाद यातायात निरीक्षक उन से हाथ मिलाते हुए उन्हें कानून के अनुपालन को मजबूरी नहीं सुरक्षा के लिए करने पर बधाई दी. युवकों ने बताया कि, नए परिवहन नियम लागू होने के बाद पुलिस सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि अब हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले वह अकेले नहीं होंगे बल्कि, उनके जैसे अन्य लोग भी बाइक चालान के दौरान हेलमेट पहने दिखाई देंगे. 

यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर नगर में विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जहां बगैर हेलमेट के चलने वाले लोगों को रोककर कागजातों अथवा हेलमेट नहीं होने पर जुर्माना वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि, नए परिवहन नियम लागू होने के बाद बहुत हद तक लोगों में नियमों के अनुपालन के साथ-साथ हेलमेट पहनने की जागरूकता भी आई है. लेकिन, अभी यह देखा जाता है कि, लोग हेलमेट को केवल चालान से बचने की मजबूरी में पहन रहे हैं. कई लोग तो हेलमेट पहनने के बाद उसे बांधना तक मुनासिब नहीं समझते. हालांकि, ऐसे लोगों को रोककर नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों को समझाया जा रहा है. यातायात प्रभारी ने बताया कि, बाइक पर आगे और पीछे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहनना चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ कानून का अनुपालन होगा बल्कि, लोगों को भी सुरक्षित सफर का आनंद मिलेगा.













No comments