Header Ads

रंगोली बनाकर पर्यावरण से मित्रता का लिया संकल्प ..

बताया कि, विद्यालय के द्वारा लगातार पांच वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक कौशल का विकास करना एवं उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.

- फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश.
- 6 से 12 कक्षा की छात्राओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के फाउंडेशन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक कि लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया. रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने पर्यावरण मित्र संबंधी सामग्री का उपयोग किया. जैसे सूखे पत्ते, पुष्प, अनाज, बालू, मिट्टी, कलश, दीया, अबीर, गुलाल आदि.

इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि, विद्यालय के द्वारा लगातार पांच वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक कौशल का विकास करना एवं उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.

मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र तथा प्राचार्य विकास ओझा ने विद्यालय परिवार के सदस्यों अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को आने वाली दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है.  प्रतियोगिता में रिया, साक्षी, स्वाति, शिवांगी, श्वेता, कोमल, प्रज्ञा, सिमरन, अक्षरा, खुशी, काजल, दिव्या, प्रतिमा, सलोनी, प्रियंका, सुमेधा, अनामिका, रितिका, निधि, खुशी, कशिश, कामिनी, श्रेया, प्राची, सोनम, रितिका, दीप्ति आदि छात्राओं ने मीना श्रीवास्तव, नीलिमा चौबे, किरण राय, नीलम ओझा ,आशीर्वा, शेफाली, अनुपमा पाठक, कामना श्रीवास्तव, सोनी भारती, मौसमी, वंदना आदि शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई.














No comments