Header Ads

रबी कर्मशाला में फूड पैकेट्स की संख्या हुई दोगुनी ..

जिला पदाधिकारी रबी कर्मशाला में किसानों की बढ़ती संख्या पर संतोष जताया है. साथ ही उन्होंने सभी किसानों को नाश्ता के पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए विभाग को निर्देश दिया है.


- डीएम ने दिए निर्देश, हर कर्मशाला के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे 400 पैकेट्स.
- रबी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न  प्रखंडों में आयोजित है कर्मशाला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि जागरूकता अभियान के अंतर्गत रबी कर्मशाला का आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार किया जा रहा है. कर्मशाला में किसानों की ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण कई किसानों को जलपान नहीं मिल पाता था. जिसके कारण विभिन्न स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी. प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जलपान के पैकेट्स की संख्या दोगुनी कर दी गई है.

इस बाबत जानकारी देते हुए आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि, जिला पदाधिकारी रबी कर्मशाला में किसानों की बढ़ती संख्या पर संतोष जताया है. साथ ही उन्होंने सभी किसानों को नाश्ता के पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए विभाग को निर्देश दिया है. ऐसे में जहाँ पहले 200 लोगों के पैकेट तैयार किए जाते थे वहीं, अब 400 पैकेट तैयार किए जाने हैं. हालांकि, बजट को देखते हुए 25 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से नाश्ता तैयार करने को कहा गया है. नाश्ते के पैकेट में लड्डू, नमकीन पैकेट के अलावे सभी किसानों को चाय भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

परियोजना निदेशक ने बताया कि, आगामी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक डुमराव अनुमंडल के सभी प्रखंड मुख्यालय में कृषि जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा.













No comments