Header Ads

घंटे भर की गोलीबारी में 14 अंदर, भारी मात्रा में हथियार जब्त, 4 प्राथमिकियां दर्ज, चर्चा में शार्प शूटर ..

यह चर्चा भी प्रबल है कि एक दिन पूर्व ही जब थाने में इस तरह के विवाद को लेकर आवेदन दिया गया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? सवाल यह भी है कि, एक घंटे तक शहर में हो रही गोलीबारी की सूचना पुलिस तक कैसे नहीं पहुंची?


- जमीनी विवाद को लेकर रणक्षेत्र बन गया था नगर का खलासी मोहल्ला.
- 1 घंटे से ज्यादा समय तक चलती रही गोलियां, एक की हुई थी मौत, दो अभी भी इलाजरत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना से नगर को दहलाने वाले 14 अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया यह सभी शहर के कोइरपुरवा मोहल्ले में गोलीबारी तथा एक युवक की हत्या के मामले में जेल भेजे गए हैं. हालांकि, कथित तौर पर घटना को अंजाम देने वाले किसी शार्प शूटर अथवा भोलू राय के बारे में पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि पुलिस गोपनीय तरीके से शार्प शूटर को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है. वहीं दूसरी तरफ यह चर्चा भी प्रबल है कि एक दिन पूर्व ही जब थाने में इस तरह के विवाद को लेकर आवेदन दिया गया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? सवाल यह भी है कि, एक घंटे तक शहर में हो रही गोलीबारी की सूचना पुलिस तक कैसे नहीं पहुंची?

दरअसल, मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से जहाँ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पांच राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल, 86 कारतूस और 8 खोखे भी जब्त किए हैं. सभी की लाइसेंसों की जांच की जा रही है. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 

ये हैं गिरफ्तार लोगों के नाम:

मामले को लेकर बुधवार को नगर थाने में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि, एक पक्ष से गिरफ्तार शहर के कोइपुरवा के रहने वाले ऋषिदेव राय, ऋषिकेश राय, कमलेश राय, प्रकाश राय, बंगाली राय और रोहित राय हैं. जबकि दूसरे पक्ष के अरियांव के रहने वाले तारा बाबू सिंह, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहिया गांव के रहने वाले धीरेन्द्र सिंह, दलसागर के रहने वाले तिलक सिंह, खलासी मोहल्ला के रहने वाले निरंजन सिंह, रोहित सिंह, नंदकिशोर सिंह, कैमूर जिले के रहने वाले दिलीप सिंह और नया भोजपुर के रहने वाले पवन कुमार सिंह हैं.

मिठाई के डब्बे में था लोडेड पिस्टल:

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि, फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये थे. जहां इलाज के दौरान एक शेरा सिंह की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जब दोनों के घरों की तलाशी ली गयी तो तो तारा सिंह के घर से तीन राइफल, एक बदूंक, कई कारतूस और तारा सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद ऋषिदेव राय के घर छापेमारी की गयी तो दो राइफल, कई कारतूस और ऋषिदेव राय समेत छह लोगों के गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटनास्थल के समीप से एक मिठाई के डब्बे से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया.

वहीं पुलिस को देखते ही कई लोग भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि, जब मामले की जांच की गई तो पाया कि, जिस जमीन के लिए दोनों लड़ रहे है. वह जमीन किसी इंजीनियर का है. जमीन लगभग आधा कट्टा है. उस जमीन पर कब्जे के लिए दोनों पहले भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुके है. उन्होंने बताया कि, दोनों जमीन को लेकर पहले से ही किसी घटना को देने की फिराक में जुटे थे. जिसकी पुष्टि दोनों के घरों से बरामद हथियार से हुई है. दोनों ने मामले को सुलझाने के लिए बैठक का आयोजन किया था. लेकिन अपनी दबंगई दिखाने में लेकर घटना को अंजाम दे दिया.

चर्चा में है शार्प शूटर, लेकिन पुलिस ने नहीं बताई कहानी:

बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने वाले शार्प शूटर को पुलिस अभी भी नहीं दबोच पाई है. बताया जा रहा है कि, वाराणसी से एक राजनीतिज्ञ के सागर शार्प शूटर सारंगधर राय के घर की तरफ बढ़ रहे शेरा सिंह को गोली मार दी. चर्चा यह भी है कि, सारंगधर राय के पक्ष के किसी भोलू सिंह ने गोली चलाई थी जो कि, शेरा को लग गई. हालांकि, पुलिस ना तो भोलू सिंह नामक किसी व्यक्ति और ना ही किसी शार्प शूटर के बारे में उल्लेख कर रही है.

मामले में दर्ज हुई 4 प्राथमिकियां: गोलीबारी के इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों पक्षों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है. वहीं, दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया गया है.













No comments