टूटी पटरी से गुजर गयी ट्रेन, बाल-बाल बची यात्रियों की जान ..
चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डुमराँव रेलवे स्टेशन के पास गुजर रही थी. अचानक से सिग्नल लाल हो गया. जिसके बाद ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. हालांकि, तब तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पार कर आउटर तक पहुंच गई थी. बाद में जब जांच की गयी तो पाया गया कि, पटरी टूटी थी.
- डुमराँव रेलवे स्टेशन के पास चटक गई थी पटरी.
- चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के गुजरने के बाद सामने आया मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर दानापुर रेल खंड के डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेलवे लाइन की पटरी मंगलवार की देर शाम चटक गई. पटरी चटकने की सूचना पर रेलवे के बड़ी अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पटरी दुरुस्त करने के लिए रेल कर्मियों को भेजा गया, जिन्होंने तकरीबन 1 घंटे में पटरी को दुरुस्त किया. जिसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का आवागमन सामान्य हो सका.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 8 बजे चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डुमराँव रेलवे स्टेशन के पास गुजर रही थी. अचानक से सिग्नल लाल हो गया. जिसके बाद ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. हालांकि, तब तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पार कर आउटर तक पहुंच गई थी. बाद में जब जांच की गयी तो पाया गया कि, पटरी टूटी थी. जिस पर से गुजरते हुए ट्रेन आगे निकल गई यह नजारा देखते ही रेल कर्मियों के होश फाख्ता हो गए. सबसे बड़ी बात यह रही की पटरी टूटने के बाद भी कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया. आनन-फानन में बक्सर से जेई पारसनाथ तथा रेल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची एवं रात तकरीबन 9:30 बजे तक पटरी को दुरुस्त कर दिया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया जा सका.
इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चौधरी ने बताया कि, डुमराँव रेलवे स्टेशन के 644 किलोमीटर के 12/14 के बीच डाउन लाइन पर पटरी टूट हुई थी जिसे दुरुस्त करा कर परिचालन कराया गया.
Post a Comment