Header Ads

पिकअप, बाइक तथा ऑटो की टक्कर में दो घायल, एक की हालत गंभीर ..

दोनों के पास से मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद ऑटो चालक  के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं, बाइक चालक के तरफ से कोई नहीं पहुँचा है.  

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के पास हुई दुर्घटना.
- घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के पास शनिवार के देर शाम तकरीबन 9 बजे बाइक तथा ऑटो की जोरदार टक्कर में जहां ऑटो चालक का सर फट गया वहीं, बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ, उनका इलाज किया जा रहा

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के नजदीक धनहा गांव के रहने वाले ऑटो चालक विशंभर कुमार अपना ऑटो देकर बक्सर की तरफ आ रहे थे. उसी समय बक्सर की तरफ से बगेन गोला थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलेश कुमार सिंह, पिता-गोरखनाथ सिंह नामक युवक अपनी बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. इसी बीच चुरामनपुर के पास एक पिकअप ने कमलेश कुमार की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि वह सामने से आ रहे ऑटो में जा टकराए. इस दुर्घटना में जहां बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं टक्कर के कारण ऑटो चालक विशंभर का नियंत्रण ऑटो से हट गया तथा वह सड़क पर जा गिरे. जिससे कि, उसका सर फट गया. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. दोनों के पास से मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद ऑटो चालक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं, बाइक चालक के तरफ से कोई नहीं पहुँचा है. घटना की सूचना मिलते हैं औद्योगिक थाना पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जाँच में जुटी है. 

घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, ऑटो चालक को जहां सिर में 7 टांके लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बाइक सवार युवक का जबड़ा टूट गया है तथा उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. चिकित्सक ने बताया कि, दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.













No comments