कॉलेजों में शीघ्र ही ठीक किया जाएगा शिक्षक - छात्र अनुपात : कुलपति
उन्होंने कहा कि, विभिन्न महाविद्यालयों में तकरीबन 650 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. जिसके बाद कहीं भी छात्र-शिक्षक अनुपात की समस्या सामने नहीं आएगी. उन्होंने बक्सर की धरती पर उन्हें मिले सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, जो सम्मान उन्हें मिला है वह उसे नहीं भूल सकेंगे.
- बक्सर पहुंचे कुलपति का हुआ भव्य स्वागत.
- सेमिनार हॉल, वाचनालय, स्मार्ट क्लास तथा पूछताछ काउंटर का हुआ उद्घाटन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में पहुंचे. महाविद्यालय में उनका अभिनंदन समारोह उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन में जब वह कॉलेज पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. एनसीसी कैडेटों ने जहां उन्हें सलामी दी वहीं, उनके सम्मान में स्वागत गान कर छात्राओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुलपति ने महाविद्यालय में वाचनालय, मानस सेनिनार हॉल, स्मार्ट क्लास, पूछताछ काउंटर के साथ ही तीन व्याख्यान कक्षों का उद्घाटन किया.
मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि, शिक्षकों छात्रों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों की जो भी समस्या है वह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है. वह शीघ्र ही उन समस्याओं का निदान करेंगे. उसके अतिरिक्त जो सरकार के स्तर की बातें हैं. उसको वह सरकार के समक्ष रखते हुए उसका भी शीघ्र ही निदान निकालने की कोशिश करेंगे. उन्होंने छात्र-शिक्षकों के अनुपात को ठीक करने के लिए सभी विभागों में शीघ्र ही प्राध्यापकों की बहाली करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, विभिन्न महाविद्यालयों में तकरीबन 650 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. जिसके बाद कहीं भी छात्र-शिक्षक अनुपात की समस्या सामने नहीं आएगी. उन्होंने बक्सर की धरती पर उन्हें मिले सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, जो सम्मान उन्हें मिला है वह उसे नहीं भूल सकेंगे.
कुलपति को छात्रों ने सौंपा मांग पत्र :
स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन के दौरान बुधवार को कॉलेज में हुए हंगामे तथा कई अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं होने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर अपनी मांगों को ज्ञापन के रूप में पर विभिन्न छात्र संगठनों तथा छात्र नेताओं ने कुलपति को सौंपा जिसका उन्होंने गहनता से अध्ययन किया तथा शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, स्नातक प्रथम वर्ष में जो छात्र नामांकन से वंचित रह गए हैं उनके विषय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर वह सरकार को पत्र लिखेंगे. अगर सरकार की तरफ से सीट बढ़ाने के अनुमति मिलती है तो नवंबर तक सभी छात्रों का नामांकन ले लिया जाएगा.
मौके पर कुलपति के अतिरिक्त प्रॉक्टर शिव प्रसन्न सिंह, एचडी जैन कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. शैलेंद्र ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सह सीनेटर चितरंजन सिंह, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. कामता चौबे के साथ ही एमवी कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एचसी पाठक, डॉ. भरत कुमार, डॉ. जसवंत कुमार, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. अमित मिश्रा, चिन्मय प्रकाश झा, शैलेंद्र नाथ पाठक, शिवम भारद्वाज, आनंद कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment