Header Ads

पुलिस संस्मरण दिवस: शहीद साथियों को एसपी ने किया नमन ..

1961 में इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. विगत एक वर्ष में देश के कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है. जिनमें बिहार के दस पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. आज इस अवसर पर हम सभी मिलकर उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं.

- शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
- पुलिस लाइन में आयोजित था कार्यक्रम, शामिल हुए इस पदाधिकारी व कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय पुलिस लाइन में विगत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने शहीदों को नमन करते उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर साल 21 अक्टूबर को हम अपने उन सहकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने विगत एक वर्षों के अंदर देश में अमन-चैन, भाईचारा, एवं सामाजिक सहिष्णुता बनाए रखने के लिए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति दे दी. 



इनके बलिदान के प्रति हम पूरे देशवासी नतमस्तक हैं तथा हमेशा ऋणी रहेंगे. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1959 में लद्दाख में भारतीय सीमा के स्प्रींग्स नामक स्थल पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की छोटी सी टुकड़ी पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था. जिसमें हमारे 11 जवान सीमा की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति दे दी. जिसके बाद 1961 में इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. विगत एक वर्ष में देश के कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है. जिनमें बिहार के दस पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. आज इस अवसर पर हम सभी मिलकर उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं.

इसके पूर्व एसपी ने शहीदों की याद में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हए सैल्यूट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिले के दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर डीएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे.













No comments