कैलाश बज़ाज ने शुरु की "एक्सप्रेस सर्विस", अब एक घंटे में कराएं बाइक की सर्विस ..
भागमभाग भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि, वह घंटों बाइक की सर्विसिंग कराने में व्यतीत करें. ऐसे में कई बार देखा जाता है की ससमय बाइक की सर्विसिंग नहीं हो पाती.
- कैलाश बजाज ऑटो में शुरू हुई सर्विस.
- फोन पर भी करा सकते हैं सर्विसिंग की बुकिंग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने वाले बजाज के अधिकृत वितरक कैलाश ऑटो के द्वारा ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा "एक्सप्रेस सर्विस" का शुभारंभ बक्सर में किया गया. इस सुविधा के तहत मात्र 1 घंटे में ग्राहकों की बाइकों की सर्विसिंग कर दी जाएगी. जानकारी देते हुए अमित सिंह ने बताया कि, भागमभाग भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि, वह घंटों बाइक की सर्विसिंग कराने में व्यतीत करें. ऐसे में कई बार देखा जाता है की ससमय बाइक की सर्विसिंग नहीं हो पाती. इन्हीं सब बातों के मद्देनजर बजाज कंपनी के निर्देशानुसार बक्सर में इस सर्विस के शुरुआत की गई है उन्होंने बताया कि ग्राहक फोन पर भी ग्राहक एक्सप्रेस सर्विस की बुकिंग करा सकते हैं. खास बात यह है कि, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं प्रदान करना होगा.
Post a Comment