छठ घाटों की सफाई को लेकर पसीना बहा रहे नप कर्मी ..
अलग अलग टीम बनाकर 24 घाटों पर लगाई गई है. इन टीमों के जिम्मे सफाई की पूरी जवाबदेही है. इस बार घाटों पर जमीन से 4 फीट तक की सिल्ट ने नगर परिषद के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी. हालांकि, धीरे धीरे कई घाटों की सफाई करते हुए सिल्ट को हटाया जा चुका है.
- कई घाटों से हटाई गई सिल्ट, की जा रही बैरिकेडिंग
- अलग-अलग घाटों के लिए अलग-अलग कर्मियों को दी गई है जिम्मेदारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी छठ पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा नगर के 24 गंगा घाटों सफेद कई घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य घाटों को अर्घ्य देने लायक बनाया जा रहा है. जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर असगर अली ने बताया कि, साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के कर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर 24 घाटों पर लगाई गई है. इन टीमों के जिम्मे सफाई की पूरी जवाबदेही है. इस बार घाटों पर जमीन से 4 फीट तक की सिल्ट ने नगर परिषद के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी. हालांकि, धीरे धीरे कई घाटों की सफाई करते हुए सिल्ट को हटाया जा चुका है.
रामरेखा घाट का कार्य तो लगभग पूरा हो चुका है। उसके अतिरिक्त सोमेश्वर स्थान घाट, सतीघाट, फुआ घाट, गायत्री घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, तुलसी घाट, महाराजा घाट, जज घाट, राजा घाट, मठिया घाट, शिवाला घाट, हरिजन घाट, पुलिया घाट, जहाज घाट, राज घाट, रानी घाट, लक्ष्मी नारायण घाट, बुढ़वा शंकर घाट, नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, सूर्य मंदिर घाट, बंगला घाट गंगा डिस्चार्ज घाट शामिल हैं. वहीं, नगर परिषद के बाहरी इलाके में पड़ने वाले सारीमपुर घाट को भी साफ सुथरा करते हुए आने जाने के लिए सीढ़ी बनाई जा रही है. इसके अलावे वैसे गंगा घाटों पर जहाँ दलदल जैसी स्थिति है वहाँ बालू के बोरे भर कर रखे जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी घाटों की बैरिकेडिंग भी की जा रही है.
Post a Comment