Header Ads

जल, बिजली तथा पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ ग्रामीणों तक पहुंचेगा जागरुकता रथ ..

 लोगों को जरूरत के हिसाब से जल का उपयोग करने, उसे अधिक से अधिक बचाने का प्रयास करने, बिजली का उपयोग भी आवश्यकता के अनुसार करने, चापाकल के पास सोख्ता लगाने तथा पौधारोपण कर हरियाली को जीवंत करने का संदेश दिया गया है.
रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम व अन्य
- जिलाधिकारी ने समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 60 पंचायतों में जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का होगा आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रदेश में लगातार हुई बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को लेकर जल, जीवन, हरियाली अभियान को भले ही अभी स्थगित कर दिया गया लेकिन, इसके लिए लोगों को जगाने का काम चलता रहेगा. इसके मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया. उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ जल, जीवन एवं हरियाली का संदेश तो लोगों को देगा ही इसके साथ ही जल एवं बिजली को बचाने का भी संदेश देगा.

इसके अंतर्गत जिले की साठ पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. प्रतिदिन दो पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा. जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी संभालने वाली संस्था मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र के सचिव बिनोद सिंह ने बताया कि, इसके तहत पहले दिन इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना एवं चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को जरूरत के हिसाब से जल का उपयोग करने, उसे अधिक से अधिक बचाने का प्रयास करने, बिजली का उपयोग भी आवश्यकता के अनुसार करने, चापाकल के पास सोख्ता लगाने तथा पौधारोपण कर हरियाली को जीवंत करने का संदेश दिया गया है.













No comments