Buxar Top News: महावत को हाथी ने दी शराब पीने की सज़ा, पैरों से कुचल कर उतारा मौत के घाट !
रविवार की शाम को भी उत्तर प्रदेश से शराब पी कर आया था तथा उसने हाथी से छेड़छाड़ करने शुरू कर दी.
– मुफसिल थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की घटना.
– मौके पर पहुंची पुलिस वन विभाग के अधिकारियों को भी किया गया सूचित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में रविवार की रात एक बेकाबू हाथी ने अपने ही महावत को अपने पैरों के तले कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डेहरी गांव के रहने वाले रघुवंश राय ने शौकिया तौर पर हाथी पाली हुई है. जिस की देखभाल के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के झांसी जिले के बांदा के रहने वाले मुन्ना शुक्ला (50 वर्ष) नामक व्यक्ति को पिछले 3 वर्षों से अपने यहां रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि महावत प्रतिदिन डेहरी गांव के समीप स्थित कर्मनाशा नदी को पार कर के उत्तर प्रदेश जाया करता था जहां से वह शराब का सेवन कर के आता था. रविवार की शाम को भी उत्तर प्रदेश से शराब पी कर आया था तथा उसने हाथी से छेड़छाड़ करने शुरू कर दी. जिस पर हाथी को गुस्सा आ गया और उसने पैरों से कुचलकर महावत की जान ले ली. वहीं हाथी के मालिक रघुवंश राय ब्रम्हपुर में घोड़ा खरीदने के लिए गए हुए थे. अगले दिन सुबह जब वह घटनास्थल शायर घाट पर पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा. घटना की सूचना पाकर मौके पर चौसा बीडीओ तथा थानाध्यक्ष पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान हाथी के मालिक रघुवंश राय ने बहुत ही आसानी से हाथी को खोलकर दूसरी जगह बांध दिया. वहीं अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना चिड़ियाखाना से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.
बहरहाल, वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चाए हो रही है लोगों का कहना है कि यदि महावत ने शराब न भी होती तो शायद आज उसकी मौत नहीं हुई होती.
Post a Comment