Header Ads

Buxar Top News: बक्सर के बच्चों ने बढ़ाया जिले का मान, इंडियन रेड क्रॉस नेशनल यूथ फेस्ट 2018 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जिले के दो युवा !

इन लोगों के प्रयास से बक्सर में युवाओं मैं जागृति आई है और वे उत्साहित होकर रेड क्रॉस की सहायता से आगे बढ़ रहे हैं.

 राज्य स्तरीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे दिव्यांशु शेखर को यूथ फेस्टिवल में सम्मानित करते अतिथि


- नई दिल्ली में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित हो रहा है नेशनल यूथ फेस्ट 2018.
- रेड क्रॉस बक्सर की टीम ने उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  इंडियन रेड क्रॉस नेशनल यूथ फेस्ट 2018 नई दिल्ली, दिनांक 12 फरवरी 2014 को पहली बार हो रहा है. जिसमें कि पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से पाँच-पाँच युवा एवं युवतियां भाग ले रही हैं. युवाओं की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच की है इसके लिए बिहार राज्य शाखा आरा की 5 युवा तथा 5 युवतियों की चयनित टीम दिल्ली के लिए भेजी गई है. जिसके आने जाने की व्यवस्था राज्य शाखा के द्वारा की गई है. वहां उनके आवास तथा भोजन आदि की व्यवस्था रेडक्रॉस की नेशनल हेड क्वार्टर, नई दिल्ली द्वारा की गई है. बिहार राज्य से चयनित वॉलेंटियर्स की सूची निम्नवत है-
दिव्यांशु शेखर (बक्सर),
अंजू भारती (बक्सर),
प्रह्लाद कुमार (जहानाबाद),
अनूप दास (जहानाबाद),
 इमरान कुरैशी (बेतिया),
 आनंद अंकित (दरभंगा),
राहुल कुमार (सीतामढ़ी),
ज्योति कुमारी (मुजफ्फरपुर),
प्रगति कुमारी गुप्ता (बेतिया),
उमेश कुमार वर्मा (सीतामढ़ी),

ज्ञात हो कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी नेशनल हेड क्वार्टर द्वारा पहली बार नेशनल लेवल पर नेशनल यूथ फेस्ट 2018 का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 12 फरवरी 2018 से 14 फरवरी 2018 तक संपन्न होगा. बिहार राज्य शाखा द्वारा चयनित प्रतिभागियों में दिव्यांशु शेखर एवं अंजू भारती ने बक्सर रेडक्रॉस शाखा से चयनित होकर बिहार रेडक्रॉस शाखा का प्रतिनिधित्व इस नेशनल यूथ फेस्ट 2018 में कर रहे हैं. यह जिले के लिए गर्व की बात है. रेड क्रॉस  के राज्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल ने  बताया कि बक्सर शाखा के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सचिव, कोषाध्यक्ष, क्रमशः डॉक्टर ए.के. सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी एवं सुरेश कुमार अग्रवाल को विशेष रुप से धन्यवाद देना चाहूंगा कि इन लोगों के प्रयास से बक्सर में युवाओं मैं जागृति आई है और वे उत्साहित होकर रेड क्रॉस की सहायता से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि बक्सर में आने वाले दिनों में और युवा रेडक्रॉस के द्वारा अपनी अलग पहचान बनायेंगे.








No comments