Buxar Top News: बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी ले सकती है लोगों की जान
दरअसल पावर सप्लाई के लिए जा रहे बिजली के तार इतने नीचे लटके हुए हैं कि उन के संपर्क में आसानी से कोई भी पैदल चलने वाला व्यक्ति आ सकता है.देखें वीडियो:
- वार्ड नंबर 9 मुसाफिर गंज में सिर पर झूल रहे हैं बिजली के तार.
- कई बार शिकायत करने पर भी नहीं सुनते हैं अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मुसाफिर गंज वार्ड नंबर 9 में बिजली विभाग ने लोगों के लिए मौत के दरवाजे खोल रखे हैं. दरअसल पावर सप्लाई के लिए जा रहे बिजली के तार इतने नीचे लटके हुए हैं कि उन के संपर्क में आसानी से कोई भी पैदल चलने वाला व्यक्ति आ सकता है. जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मामले को लेकर वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने कई बार बिजली अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से मामले की जानकारी देकर कार्यवाही किए जाने की बात कही बावजूद इसके महीनों बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में विद्युत के वाहक धारा प्रवाहित तार कभी भी एक मौत के वाहक बन सकते हैं. अब देखना यह होगा कि कान में तेल डालकर सो रहा बिजली विभाग क्या किसी मौत के सूचना के बाद ही जागेगा?
Post a Comment