Header Ads

Buxar Top News: बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों की सूची हुई जारी, असंगठित कामगारों को मुख्यधारा में जोड़ने का किया जाएगा कार्य ..

असंगठित क्षेत्र के कामगारों की कार्यकुशलता उपयोगिता और उनकी क्षमता को उचित सम्मान दिलाने के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में इस नए विभाग की स्थापना की है.

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में नए विभाग की की है स्थापना.
- बक्सर से स्नेहाशीष वर्धन को बनाया गया प्रदेश मीडिया प्रभारी.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुरनानी के अनुशंसा पर असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन अरविंद सिंह के अनुमोदन पर राष्ट्रीय समन्वयक सह बिहार प्रभारी डॉ.अजय उपाध्याय ने बिहार प्रदेश पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की है. कमेटी में एक उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, सहित 11 कोऑर्डिनेटर को स्थान दिया गया है. क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. अजय ने बताया कि कमेटी में अनुभवी लोगों के साथ महिलाएं एवं युवाओं को मौका दिया गया है. कमेटी में रीना पासवान को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार पांडेय, शंकर वत्स, विनय उपाध्याय, मोहम्मद आदिल, अराफात एवं मोहम्मद शहाबुद्दीन को सचिव व चंद्र मोहन जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संगठन में 11 कोऑर्डिनेटर में स्नेहाशीष वर्धन को प्रदेश मीडिया प्रभारी विधायक विनय वर्मा के पुत्र वत्सल वर्मा एवं अजीत कुमार को सोशल मीडिया इंचार्ज बनाया गया है. गौरतलब है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों की कार्यकुशलता उपयोगिता और उनकी क्षमता को उचित सम्मान दिलाने के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में इस नए विभाग की स्थापना की है. इसका उद्देश्य कंस्ट्रक्शन कार्य में कार्यरत कामगारों, स्वरोजगार से संबंधित मजदूरों, निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों, ऑटो रिक्शा चालकों, खेत मजदूर या भूमिहीन मजदूरों, चाय बनाने वाले व सब्जी फल की  रेहड़ी लगा आजीविका चलाने वाले लोगों घरेलू कामगार नौकरों या महिलाओं कानूनी क्षेत्र में कार्यरत लोग छोटे छोटे व्यवसाय में हथकरघा एवं कुटीर उद्योगों में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट श्रमिकों को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उनके लिए कानून निर्माण की प्रक्रिया को सक्रिय कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है.








No comments