Header Ads

Buxar Top News: दुस्साहस !बहन के साथ छेड़खानी किए जाने की शिकायत करने गए भाई को मनचलों ने पीटा.

कुछ मनचले युवकों के द्वारा बस्ती के ही एक युवती को देख छींटाकशी व फब्तियां  कस रहे थे.


- मुफ्फसिल थाना के बाबानगर का मामला.
- पांच नामजद लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहन के साथ छेड़छाड़ व फब्तियां कस रहे मनचले युवकों को मना करना एक भाई को मंहगा पड़ गया. मनचलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बक्सर बाबानगर का है. जहाँ पर कुछ मनचले युवकों के द्वारा बस्ती के ही एक युवती को देख छींटाकशी व फब्तियां  कस रहे थे. इस बात की शिकायत युवती ने अपने भाई से की भाई जब मनचले युवकों को समझाने बुझाने गया तो युवकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. उक्त मारपीट में घायल बाबानगर के किशुन प्रसाद के द्वारा मुफ्फसिल थाने में बाबानगर के ही पांच नामजद युवकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मनचले युवकों की तलाश में जुट गई है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.








No comments