Header Ads

वीडियो: बीपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे आधे परीक्षार्थी, लौटने की आपाधापी में भूले नियम-कायदे ..

आपाधापी में वह रेलवे स्टेशन पर दौड़ते हुए पहुँचे. वहां जो ट्रेन दिखी उसी में घुसने लगे. हालात यह थे कि, एसी बोगी जनरल बोगी बन गई थी. उधर, जब पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के खुलने की अनाउंसमेंट हुई तो परीक्षार्थी बिना कुछ सोचे समझे ट्रैक पार करते दिखे.
रेलवे स्टेशन पर दिखा कुछ ऐसा ही नज़ारा

- बक्सर में 26 केंद्रों पर आयोजित थी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा.
- एसी बोगी बनी जेनरल, आराम से ट्रैक पार करते दिखे परीक्षार्थी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के 26 केंद्रों पर आयोजित 65 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. इस परीक्षा में 14980 परीक्षार्थियों में केवल 8864 ही शामिल हुए. जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 65वीं सम्मिलित संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किया गया.  इस दौरान सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों के द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही अच्छी तरह से जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया.


बंद रही परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटो स्टेट दुकानें:

परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रही. वहीं, परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई थी.. 

रेलवे स्टेशन पर रही ट्रेन पकड़ने की आपाधापी, एसी बोगी बनी जनरल:

परीक्षा दिन में 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित थी. परीक्षा से छूटते ही परीक्षार्थियों में जल्दी से जल्दी घर पहुंचने की आपाधापी दिखी. इसी आपाधापी में वह रेलवे स्टेशन पर दौड़ते हुए पहुँचे. वहां जो ट्रेन दिखी उसी में घुसने लगे. हालात यह थे कि, एसी बोगी जनरल बोगी बन गई थी. उधर, जब पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के खुलने की अनाउंसमेंट हुई तो परीक्षार्थी बिना कुछ सोचे-समझे ट्रैक पार करते दिखे.
वीडियो:













No comments