राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक साथ दौड़े आम व ख़ास, डीएम ने दिलाई एकता की शपथ .. ..
जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने स्कूली बच्चों शिक्षकों पदाधिकारियों एवं आम जनों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर एक सभा का आयोजन कर लोगों को लौह पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत बताई गई.
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित एकता दौड़
- विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा याद किए गए लौह पुरुष
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बक्सर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग से लेकर पुलिस लाइन तक आयोजित एकता दौड़ के साथ की. जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक के साथ उनके मातहतों का अमला भी दौड़ में शामिल था.
इस दौड़ के पश्चात नगर के किला मैदान से भी एक दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार, उपाध्याय उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, किसान नेता परशुराम चतुर्वेदी, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत तमाम जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी तथा सिविल सोसायटी के लॉग मौजूद रहे. यह दौड़ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एमपी हाई स्कूल में पहुंची जहां एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
संकल्प सभा में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने स्कूली बच्चों शिक्षकों पदाधिकारियों एवं आम जनों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर एक सभा का आयोजन कर लोगों को लौह पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत बताई गई. जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्पित था. उन्होंने कई टुकड़ों में विभक्त देश को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया था. आज आवश्यकता है कि, सभी उनके सिद्धांतों व विचारों से प्रेरणा लेकर देश की एकता तथा अखंडता बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने स्कूली बच्चों को लौह पुरुष के जीवन से जुड़ी अनेक बातों से अवगत कराया.किसान नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि, आज की पीढ़ी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की अनेकता में एकता की विशेषता को कायम रखना चाहिए.
उधर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में भी प्रभात फेरी के साथ अनेक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से परिचित कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही गई.
चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित, बच्चों ने देखें जादू के खेल:
एमपी हाई स्कूल में आयोजित परिचर्चा के दौरान चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल बच्चों को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात जादूगर के द्वारा बच्चों को जादू के खेल दिखाए गए.
Post a Comment