मोबाइल फोन चार्ज करने की कोशिश में किशोर की मौत ..
परिवार के लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मगर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन किशोर को सदर अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
- सिमरी थाना क्षेत्र के रामोपट्टी का है मामला.
- थाना क्षेत्र में बिजली के करंट में आकर मवेशी की मौत की भी सूचना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के रामोपट्टी गांव में गुरुवार की रात बिजली की चपेट में आने से श्रवण कुमार (14 वर्ष) नामक एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक स्व. तेली डोम के पुत्र बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार मोबाइल चार्ज करने के लिए जैसे ही घर के अंदर लगे बिजली बोर्ड के समीप पहुंचा धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया. हालांकि परिवार के लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मगर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन किशोर को सदर अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस मामले में जब थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, पुलिस को अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. दूसरी ओर निमौवा गांव में बिजली की चपेट में आकर भोला चौधरी की गाय के मरने की भी सूचना प्राप्त हुई.
Post a Comment