Header Ads

गोली मारकर लूट मामले में मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज ..

बताया कि 9 सितंबर को हुई लूट की घटना में शामिल अपराध कर्मियों में मुख्य मास्टरमाइंड अब तक गिरफ्त से बाहर है. उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है.

- 9 सितंबर को हुई थी लूट की घटना.
- मास्टरमाइंड समेत 2 अब भी पकड़ से बाहर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मछली लदी पिकअप की लूट तथा चालक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कांड में शामिल अभियुक्तों समेत सात को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मास्टरमाइंड समेत दो अपराधियों की तलाश पुलिस को अब भी है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को हुई लूट की घटना में शामिल अपराध कर्मियों में मुख्य मास्टरमाइंड अब तक गिरफ्त से बाहर है. उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है.

बता दें कि, पिछले माह में राजपुर थाना क्षेत्र में पिकअप पर लदी मछली की लूट कर ली गई थी. साथ ही चालक को गोली मार घायल कर दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक-एक बिंदुओं का मिलान करते हुए अंततः मामले का उद्भेदन कर दिया.













No comments