Header Ads

छठ के पूर्व होगी तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत ..

लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि छठ पर्व के मद्देनजर जिला के पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग को शीघ्र ही सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

- जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान तोड़ी गई हैं सड़कें.
- युद्ध स्तर पर किया जा रहा कार्य, गंगा घाटों पर जाने वाले रास्तों की है प्राथमिकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमृत योजना के अंतर्गत शहरी जलापूर्ति योजन के तहत नगर के विभिन्न इलाकों में तोड़ी गई सड़कों के मरम्मत का कार्य तेज गति से शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि, आगामी छठ के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिसे छठ पर्व से पूर्व पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है. बता दें कि, नगर में जलापूर्ति की पाइप बिछाने के दौरान विभिन्न जगहों पर सड़कों को तोड़ दिया गया है. जिससे कि आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि छठ पर्व के मद्देनजर जिला के पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग को शीघ्र ही सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

दरअसल शहरी जलापूर्ति योजना के फेज वन तथा फेज 2 के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसके मद्देनजर निर्माण एजेंसी गनाधिपति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति की पाइपों को बिछाने के लिए सड़कों को तोड़ दिया गया है. एजेंसी के सहायक अभियंता विपरेंद्र कुमार ने बताया कि, सड़कें तोड़े जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, छठ पर्व में लोगों को घाटों तक इन्हीं सड़कों से होकर जाना है. ऐसे में सड़कों को दुरुस्त किए जाने का कार्य किया जा रहा है.  प्राथमिकता के तौर पर गंगा घाटों के किनारे के इलाकों के सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावे नगर के वार्ड संख्या 9, 10, 3 में भी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.














No comments