Header Ads

लक्ष्मी पूजा में हर घर रोशन करने की दुर्गावती ने की पहल ..

बताया कि, उनके द्वारा नियमित रूप से महिलाओं तथा शोषित, वंचित एवं मजदूरों के लिए कार्य किए जाते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने ऐसे लोगों के बीच दीपावली मनाने का निर्णय लिया जो अभावों से जूझ रहे हैं.  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का अभियान चलाएंगी

- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा की संयोजिका ने अनुसूचित बस्ती में बांटी मिठाईयां, व उपहार.
- कहा, वंचितों के अधिकारों के लिए सदैव करती रहूंगी संघर्ष.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां सारा देश दीपावली मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी दीपावली छोड़कर लोगों की दीपावली मनाने में ही खुश हैं उन्हें इस बात की चिंता नहीं की दीपावली पर उनके घर रोशन होंगे या नहीं लेकिन उन्हें इस बात की चिंता अवश्य है कि किसी भी गरीब का घर अंधेरे में नहीं रहना चाहिए.

ऐसे ही एक प्रयास के तहत भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा की जिलाध्यक्ष दुर्गावती चतुर्वेदी ने दीपावली के मौके पर अनुसूचित बस्ती में लोगों के बीच मिठाई एवं दीए और तेल बाँटे. मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुर्गावती चतुर्वेदी ने बताया कि, उनके द्वारा नियमित रूप से महिलाओं तथा शोषित, वंचित एवं मजदूरों के लिए कार्य किए जाते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने ऐसे लोगों के बीच दीपावली मनाने का निर्णय लिया जो अभावों से जूझ रहे हैं.  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का अभियान चलाएंगी ताकि, शिक्षा का दीपक समाज को जगमगा सके.

उन्होंने जिला अतिथि गृह के समीप अनुसूचित बस्ती के एक-एक घर में जाकर दीया-बाती, तेल एवं मिठाइयां बांटी. उनके इस प्रयास से जहां समाज को एक नया संदेश मिला. वहीं, दूसरी तरफ दीपावली के मौके पर उपहार प्राप्त कर अनुसूचित जाति के  लोगों के चेहरे खिले नजर आ रहे थे. मौके पर नेत्री के साथ नगर मंडल संयोजिका प्रिया राय, दीपक पांडेय, रितेश सिंह, प्रिंस सिंह, अभय सिंह, रामानंद पांडेय, गुड्डू तिवारी, रविंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, गोलू गुप्ता, सत्यकाम, चंदन सिंह, विशाल, अंकित, मुकेश चौबे, पप्पू मिश्रा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.
Add caption













No comments