Header Ads

23 से शुरू होगा 50 वां सिय-पिय मिलन महोत्सव, मोरारी बापू करेंगे रामकथा की अमृत वर्षा

इस दौरान कई पीठों के शंकराचार्य समेत वृंदावन, काशी, अयोध्या व मथुरा आदि धार्मिक स्थलों से संत-महात्मा पधारेंगे. जो अपने आशीवर्चनों से श्रद्धालुओं को तृप्त करेंगे. इसकी जानकारी देते हुये आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 23 नवंबर से होगी. 

- शुरु हुई महोत्सव की तैयारियां, 2 दिसंबर तक चलेगा आयोजन.
- देश के कोने कोने से आ रहे हैं संत महात्मा वृंदावन की रास मंडली करेगी लीला की प्रस्तुति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: परम पूज्य संत साकेतवासी श्रीमन्नारायण दास भक्तमाली जी महाराज 'मामाजी' की अध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुये नगर के नया बाजार में 50 वां श्रीसीताराम विवाह महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. श्री भक्तमाली जी द्वारा स्थापित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में आयोजित 'सिय-पिय मिलन महोत्सव' का शुभारंभ आगामी 23 नवंबर व समापन 2 दिसंबर को होगा. जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक संत मोरारी बापू रामकथा कथामृत बरसायेंगे. वही, वृंदावन की प्रसिद्ध रास मंडली व आश्रम के परिकरों के संयुक्त तत्वावधान में रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कई पीठों के शंकराचार्य समेत वृंदावन, काशी, अयोध्या व मथुरा आदि धार्मिक स्थलों से संत-महात्मा पधारेंगे. जो अपने आशीवर्चनों से श्रद्धालुओं को तृप्त करेंगे. इसकी जानकारी देते हुये आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 23 नवंबर से होगी. श्री मोरारी बापू का प्रवचन 23 की शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगा. फिर 24 से सुबह 9:30 से निरन्तर 1:30 तक  दिसंबर तक नियमित रूप से श्रद्धालु कथा का श्रवण करेंगे. उन्होंने बताया कि, महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत आश्रम के रंग रोगन समेत अन्य कार्य शुरू कर दिए गए हैं.















No comments