Header Ads

जेल में बंद कैदी भी कर रहे हैं छठ, जेल प्रशासन कर रहा सहायता ..

महापर्व का अनुष्ठान करने की बात जेल प्रशासन तक पहुंचाई है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा जहां केंद्रीय कारा के पोखर को साफ-सुथरा कराया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ महिला कारा में भी अस्थायी पोखर का निर्माण कराया जा रहा है तथा जेल में बंद कैदियों को आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है.

- केंद्रीय तथा महिला कारा में 8 बंदी कर रहे हैं छठ.
- जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराएं वस्त्र तथा आवश्यक सामग्री.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आस्था के महापर्व छठ को लेकर जहां आम लोगों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है वहीं, केंद्रीय तथा महिला कारा में भी इस बार कुल मिलाकर 8 कैदी आस्था के इस अनुष्ठान को कर रहे हैं. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कारा में एक पुरुष बंदी व महिला कारा में सजायाफ्ता सात महिला कैदियों ने छठ महापर्व का अनुष्ठान करने की बात जेल प्रशासन तक पहुंचाई है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा जहां केंद्रीय कारा के पोखर को साफ-सुथरा कराया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ महिला कारा में भी अस्थायी पोखर का निर्माण कराया जा रहा है तथा जेल में बंद कैदियों को आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है.

इस संदर्भ में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, महिला जेल में 56 सजायाफ्ता कैदी हैं, जिनमें सात महिला कैदी छठ व्रत कर रही है. इसमें भभुआ की रहने वाली कुंती देवी बंगाल की तूलिका राय, बेतिया की संभा देवी, बिहार शरीफ की रजिया देवी, सीवान की विद्यावती देवी, हाजीपुर की अनीता देवी व नेपाल की मंजू देवी शामिल है. तूलिका व मंजू गांजा की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई थी. वहीं, संभा देवी जाली नोट की तस्करी में गिरफ्तार हुई थी. अन्य दहेज हत्या में शामिल होने के आरोप में सज़ावार बंदी हैं. इसके साथ ही केंद्रीय कारा में बंद दस वर्ष के सज़ावार बंदी सुदामा साईं लगातार पांच सालों से छठ व्रत कर रहा है. वह कैमूर जिले के भभुआ का रहने वाला है. जो दस वर्ष की सज़ा काट रहा है. अधीक्षक ने बताया कि, सभी कैदियों को नए वस्त्र तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है.















No comments