डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी, लंबी है खतरनाक घाटों की सूची ..
प्रत्येक घाट पर विशेष परिस्थिति के लिए दोनों नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. साथ ही प्रशासन द्वारा घाटों पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश समय-समय पर दिए जाएंगे.
- डीएम एसपी ने मातहतों के साथ की बैठक.
- कर्तव्य अनुपालन के निर्देशों के साथ दी आवश्यक जानकारियां.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने बुधवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया. इस दौरान मातहतों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया. साथ ही साथ खतरनाक घाटों की सूची तथा अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई.
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त आदेश में अनुमंडलवार खतरनाक घाटों की सूची जारी कर दी गई है. जिनमें बक्सर प्रखंड अंतर्गत छोटकी सारीमपुर घाट, शिवाला घाट, रानी घाट, बुढ़वा शंकर घाट, फुआ घाट, जहाज घाट, सोमेश्वर स्थान घाट, अहिरौली घाट, अर्जुनपुर गंगा घाट, चुरामनपुर पोखरा, कृतपुरा घाट, कम्हरिया, मिश्रवलिया शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट, बाजार घाट, बारे मोड़ घाट, रानी घाट, चौबाहा बाबा घाट, धर्मावती नदी घाट, चुन्नी पोखरा घाट शामिल हैं. इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत इटाढ़ी बाजार, ठोरा नदी घाट, ठोरा नदी पकड़ी पुल घाट, कुकुढ़ा तालाब घाट, बसुधर स्थित ठोरा नदी घाट, डुमराँव के बड़कागांव, बीस के डेरा, बलिहार (गंगा नदी का घाट), छठिया पोखरा, डुमराँव बिहार घाट, नैनिजोर पत्थर घाट, बड़की नैनिजोर स्थित गंगा घाट, धाबी घाट शामिल हैं.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समन्वयक एवं पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर मुस्तैदी से कर्तव्य पालन करने हेतु दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना है. साथ-साथ सभी संबंधित स्थलों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था से आश्वस्त होने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं, अधिक भीड़भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जानी है. प्रत्येक घाट पर विशेष परिस्थिति के लिए दोनों नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. साथ ही प्रशासन द्वारा घाटों पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश समय-समय पर दिए जाएंगे. सिविल सर्जन को आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा दलों एवं पर्याप्त एंबुलेंस को आवश्यक जीवन उपयोगी दवाओं के साथ तैयार रहने को कहा गया है. वहीं, पीएचइडी को घाटों के समीप के चापानलों को यथा शीघ्र दुरुस्त करने तथा नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को डुमराँव तथा बक्सर नगर के साफ-सफाई को ससमय सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इसके साथ ही जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका नंबर 06183- 223333 इसके साथ ही बीएसएनल फेलियर की स्थिति में किसी प्रकार की सूचना के आदान-प्रदान के लिए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर 9431418347 पर संपर्क किया जा सकता है.
इसके साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी बक्सर में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार तथा डुमराँव में अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को दी गई है. इसके साथ ही संपूर्ण जिला की विधि व्यवस्था की जवाबदेही वरीय उप समाहर्ता चंद्रशेखर झा तथा डीएसपी मुख्यालय अरुण कुमार गुप्ता की होगी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समन्वयक, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. बैठक में डीएम-एसपी के साथ-साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
Post a Comment