ड्राइविंग लाइसेंस के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा ..
लगातार दो तिथियों से मोटरयान निरीक्षक के द्वारा वाहन अभ्यर्थियों की जांच नहीं किए जाने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बुधवार को बाजार समिति प्रांगण में निर्धारित स्थान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही परिवहन निरीक्षक मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में जांच संपन्न कराई गयी.
- वाहन चालन जांच के लिए बार-बार बुलाने पर आक्रोशित थे अभ्यर्थी.
- देर से पहुंचे एमवीआई ने की 400 अभ्यर्थियों की जाँच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए परिवहन नियमों के लागू होने के बाद लोगों में वाहन चालन से संबंधित सभी प्रकार के कागजातों को लेकर चलने की जागरूकता बढ़ी है. ऐसे में लोग जहां वाहनों के इंश्योरेंस, टैक्स तथा अन्य कागजातों को दुरुस्त करा रहे हैं वहीं, वाहन चालन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है. वाहन चालन का लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को आवेदन के 30 दिनों के बाद तथा 6 माह के भीतर ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. जिसके लिए परिवहन निरीक्षक द्वारा चालकों की जांच की जाती है. बताया जा रहा है कि, पहले जहां दो चार लोग ही एक माह में लाइसेंस बनवाने के लिए विभाग में आते थे वहीं, अब उनकी संख्या 50 से 100 होती है. इसी दौरान लगातार दो तिथियों से मोटरयान निरीक्षक के द्वारा वाहन अभ्यर्थियों की जांच नहीं किए जाने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बुधवार को बाजार समिति प्रांगण में निर्धारित स्थान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही परिवहन निरीक्षक मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में जांच संपन्न कराई गयी.
उस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 22 अक्टूबर को परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ताओं को जांच के लिए बुलाया गया था. उस तिथि को परिवहन निरीक्षक के छुट्टी पर होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी. उन्हें पुनः बुधवार को जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन, इस बार भी परिवहन विभाग से कोई व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा जिससे कि, अभ्यर्थियों में आक्रोश उपज गया तथा वह हंगामा करने लगे. बाद में मौके पर पहुंचे परिवहन निरीक्षक विनोद कुमार ने सभी अभ्यर्थियों की जांच की. इस संबंध में पूछे जाने पर परिवहन निरीक्षक ने बताया कि, अभ्यर्थियों की ज्यादा संख्या होने तथा उनके छुट्टी में होने के कारण इस तरह की समस्या सामने आई है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 400 अभ्यर्थियों की जांच बुधवार को की गई.
Post a Comment