Header Ads

शौच के लिए बाहर गए बच्चों की नहर में डूबने से मौत ..

स्थानीय निवासियों का कहना था कि, घटना के पीछे कहीं ना कहीं विद्यालय प्रबंधन भी दोषी है क्योंकि, विद्यालय में शौचालय होते हुए भी उसका इस्तेमाल बच्चों को नहीं करने दिया जाता है. जिसके कारण आज इस तरह की घटना सामने आई है. 

- राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर में हुई घटना.
- स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रबंधन को ठहराया घटना के लिए जिम्मेदार, किया सड़क जाम 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में हुए दर्दनाक हादसे में स्थानीय निवासी हरेराम प्रजापति के 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार तथा विनोद प्रजापति के 5 वर्षीय पुत्र संजय कुमार की नहर के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे विद्यालय से निकलकर शौच करने के लिए नहर के किनारे गए थे इसी दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह 10 बजे दोनों बच्चे स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए गए थे दोपहर 12 बजे यह बच्चे शौच के लिए स्कूल से निकले, उसके बाद नहर के पास पहुंचने पर इन दोनों का पैर फिसल गया जिससे कि यह गहरे पानी में चले गए. आसपास शौच कर रहे बच्चों ने जब यह नजारा देखा तो शोर-शराबा शुरू किया जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया. 

बाद में स्थानीय लोगों ने शव को लेकर मुआवजे के लिए प्रदर्शन करना शुरू किया. स्थानीय निवासियों का कहना था कि, घटना के पीछे कहीं ना कहीं विद्यालय प्रबंधन भी दोषी है क्योंकि, विद्यालय में शौचालय होते हुए भी उसका इस्तेमाल बच्चों को नहीं करने दिया जाता है. जिसके कारण आज इस तरह की घटना सामने आई है. इस दौरान तकरीबन 5 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. बाद में शाम 5 बजे बीडीओ अरुण कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों को 20-20 हज़ार रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान की गयी वहीं, अंचलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की राशि बतौर मुआवजा दिलाने की बात कही गयी. इन सबके बीच विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इनमें से एक बच्चे अंकित कुमार का नामांकन विद्यालय में नहीं हुआ है जबकि, दूसरा बच्चे की हाजिरी भी नहीं बनी है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि, वह विद्यालय से निकल पर शौच करने के लिए गए हो.















No comments