पुलिस पर हमला कर हथियार लूटने की थी शाजिश, 83 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..
कहा गया है कि, पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस वालों पर गोली चलाने का निर्देश दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू करते हुए गाली-गलौज भी शुरू कर दी. अभियुक्त को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर सरकारी हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया.
- बलुआं में शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हुआ था हमला.
- अफवाह फैला कर किया था सड़क जाम.
- गिरफ्तारी के लिए शुरू की गई छापेमारियां.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: थाना के बलुआ गांव में सोमवार को चर्चित शराब तस्कर रमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद फायरिंग कर पुलिस का हथियार छीनने, सड़क जाम कर उपद्रव मचाने और एक युवक के घायल होने के मामले में पुलिस द्वारा स्थानीय थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने ब्रह्मपुर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर के बचाव में एक साजिश के तहत पुलिस के विरुद्ध अफवाह फैलाई गई और फिर हाइवे जाम कर घंटों उत्पात मचाया गया.
कई मामलों में फरार शराब तस्कर रमेश यादव की गिरफ्तारी को पुलिस तीन दिनों से प्रयास कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में शराब की बिक्री करता है. सोमवार की सुबह पुलिस बलुआ गांव में रमेश यादव को पकड़ लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि, पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस वालों पर गोली चलाने का निर्देश दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू करते हुए गाली-गलौज भी शुरू कर दी. अभियुक्त को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर सरकारी हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया.
घटना में बलुआ निवासी दीपक यादव, विमलेश यादव, रामजी यादव, उमेश मल्लाह तथा मिश्रौली गांव के दोनों भाई मुन्ना पांडे और सुनील पांडेय सहित सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
33 नामजद, 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज:
शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों द्वारा सोमवार को ब्रह्मपुर चौरास्ता पर हाइवे जाम कर बक्सर-आरा सड़क मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि वीडियो फोटोग्राफी के आधार पर दोषी की पहचान की गई है. जिसमें 33 नामजद तथा लगभग 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Post a Comment