भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बोले डीडीसी, मामले की हो निष्पक्ष जाँच ..
उन्होंने कहा कि, वह छुट्टी पर थे तथा आने के बाद उन्हें इस तरह के मामले की जानकारी हुई है. उन्होंने सभी आरोपों को लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की.
- बोले डीडीसी, नहीं बख्शा जाए दोषी, हो कठोर करवाई.
- आरोपित मुकेश ने कहा, रिश्तेदारों से पैसे लेकर खरीदी जमीन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उप विकास आयुक्त से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले के सामने आने पर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर दिन भर प्रशासनिक महकमें में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. इसी बीच छुट्टी पर गए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार बक्सर पहुँचे तथा अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि, वह छुट्टी पर थे तथा आने के बाद उन्हें इस तरह के मामले की जानकारी हुई है. उन्होंने सभी आरोपों को लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि, वह भी मामले की जानकारी ले रहे हैं. हालांकि, उन्हें ज्ञात हुआ है कि, मामले की जांच चल रही है ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
मामले में शिकायतकर्ता से हुई पूछताछ:
अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा ने बताया कि, मामले में आवेदन देने वाले डीआरडीए के कर्मियों से बात की गई है. उन्होंने कहा कि, उनके बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. हालांकि, जांच के संबंध में उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने यह भी बताया कि, मामले में जमीन खरीद की बात सामने आने पर आरोपित डीआरडीए के लेखापाल मुकेश कुमार से जवाब मांगा गया. जिस पर उन्होंने जमीन खरीदगी से जुड़े कागजात उपलब्ध कराएं हैं.
मुकेश ने कहा रिश्तेदारों से पैसे लेकर खरीदी जमीन:
डीआरडीए कर्मी मुकेश ने बताया कि उसने 10 लाख 40 हजार रुपये में तकरीबन आधे कट्ठे की जमीन समाहरणालय के समीप खरीदी है. उसने अपने रिश्तेदारों से कर्ज भी लिया था. साथ ही साथ उसने बैंक के एफडी तथा आरडी बंद करा कर पैसे लिए थे. जिसके बाद उसने यह जमीन खरीदी है.
Post a Comment