फाइनल मुक़ाबले में गाजीपुर को हरा दानापुर बना विजेता ..
वहीं मौके पर खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने खेल मैदान को बेहतर बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गोल किया गया. कड़े मुकाबले के बाद निर्धारित समय के 10 मिनट पहले दानापुर रेल टीम के खिलाड़ी अजय शर्मा उर्फ मंटू शर्मा ने गाजीपुर इलेवन के गोल पोस्ट में गोल दाग कर अपनी टीम को विजयी बनाया.
फुटबॉल को किक कर उद्घाटन करते विधायक |
- पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में हज़ारों दर्शकों की लगी रही भीड़.
- लगी रही हज़ारों दर्शकों की भीड़, हुआ रोमांचक मुकाबला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखण्ड के नदांव खेल मैदान में पंचकोशी मेला के अवसर पर पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह एवं समाजसेवी रुपा जी की अध्यक्षता में आयोजित मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला दानापुर रेल व गाजीपुर इलेवन के बीच खेला गया.
सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में खेल के मुख्य अतिथि व उद्धघाटनकर्ता के रूप में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य नन्द किशोर राम मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश तिवारी, सुरेंद्र पासवान, जदयू नेता सह व्यवसायी शिवभजन कुशवाहा, श्यामसुंदर तिवारी तथा भरौली के प्रधान मुटन यादव द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान दर्शको एवं खिलाड़ियों में अपनी आवाज से जोश उभारने के कार्य में उद्घोषक असलम अंसारी, वाल्मिकी यादव एवं पवन कुमार ने अपनी भूमिका निभाई. वहीं मौके पर खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने खेल मैदान को बेहतर बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गोल किया गया. कड़े मुकाबले के बाद निर्धारित समय के 10 मिनट पहले दानापुर रेल टीम के खिलाड़ी अजय शर्मा उर्फ मंटू शर्मा ने गाजीपुर इलेवन के गोल पोस्ट में गोल दाग कर अपनी टीम को विजयी बनाया.
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. वहीं, खेल देखने दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा. खेल के बीच खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों से खूब तालियों भरा सम्मान पाया. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि की भी घोषणा की गई. खेल के दौरान रेफरी की भूमिका जिला रेफरी संघ के सचिव सह नेशनल स्तर के रेफरी संतोष पांडेय, डब्लू यादव और बब्लू यादव ने निभाई। आयोजन समिति में मन्टू कुमार बबुआ जी, बीरू सिंह, रिंकू सिंह, प्रिंस यादव, बिट्टू सिंह, धनु सिंह, मनु यादव, श्री यादव, सरपंच संजय सिंह समेत दर्जनों युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई. मौके पर हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित हुए तथा रोमांचक खेल का लुफ्त उठाया.
Post a Comment