Header Ads

लोगों की आदत में नहीं हुआ सुधार तो कचरा लेने से मना कर देगी नगर परिषद ..

शीघ्र ही इस विषय पर कोई कठोर फैसला लिया जाएगा. संभव है कि, डोर टू डोर कचरा उठाव के दौरान अलग-अलग डिब्बों में कचरा नहीं दिए जाने पर कचरा का उठाव ही बंद कर दिया जाए. साथ ही साथ अगर लोग कचरे को बिना अलग-अलग किए सड़कों पर लगे कूड़ेदान में डालते हुए पकड़े जाएंगे तो भी उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

- कचरा प्रबंधन में बाधक बने लोगों के विरुद्ध सख्त हुआ नगर परिषद.
- नीले-हरे डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद अब आपका कचरा लेने से मना कर सकती है. यह मनाही किसी अन्य कारण से नहीं बल्कि, आपकी ही लापरवाही से होगी. नगर परिषद के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, यदि कोई भी व्यक्ति अपनी आदतों में सुधार नहीं लाता तो उसका कचरा उठाव बंद किया जा सकता है.

दरअसल, नगर परिषद द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए कचरे के पुनर्चक्रण का प्रयास शुरू किया जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद द्वारा पूर्व में ही नीले तथा हरे डस्टबिन बांटे गए हैं. नगर परिषद ने हरे डस्टबिन में जहां सूखे कचरे को रखे जाने का अनुरोध लोगों से किया है. वहीं, नीले डस्टबिन में गीला कचरा रखे जाने की बात कही है. हालांकि, जागरूकता की कमी तथा अन्य कारणों से लोग अभी भी कचरे को अलग-अलग नहीं रखते. ऐसे में कचरे का पुनर्चक्रण नहीं हो पाता तथा ऐसा कचरा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होता है.

कचरे को अलग-अलग नहीं दिए जाने पर नगर परिषद अब सख्त हो गया है. परिषद ने शीघ्र ही इस विषय पर कठोर निर्णय लिए जाने के संकेत दिए हैं. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इन प्रताप सिंह ने कहा है कि, बोर्ड की बैठक में शीघ्र ही इस विषय पर कोई कठोर फैसला लिया जाएगा. संभव है कि, डोर टू डोर कचरा उठाव के दौरान अलग-अलग डिब्बों में कचरा नहीं दिए जाने पर कचरा का उठाव ही बंद कर दिया जाए. साथ ही साथ अगर लोग कचरे को बिना अलग-अलग किए सड़कों पर लगे कूड़ेदान में डालते हुए पकड़े जाएंगे तो भी उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

उप मुख्य पार्षद का कहना है कि, नगर परिषद ने कचरे के पुनर्चक्रण की योजना बनाई थी ताकि, कचरे का पुनः उपयोग तो किया जा ही सके साथ ही साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में मदद मिले. लेकिन, लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। उनके द्वारा अभी भी सभी कचरे को एक साथ मिलाकर दिया जा रहा है. ऐसे में उन्हें अलग करने में तो भारी परेशानी हो ही रही है उन्हें एक साथ रखने के कारण कचरा सड़कर पर्यावरण को प्रदूषित ही कर रहा है. ऐसे में नगर परिषद कचरा प्रबंधन में बाधक बनने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाने जा रहा है.



















No comments