Header Ads

अपराध की योजना विफल, हथियार के साथ चार गिरफ्तार, दो फरार ..

गुप्त सूचना को सत्यापित करने के लिए कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो 6 अपराध कर्मियों को देखा गया जिनमें से 4 अपराध कर्मियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई. हालांकि, दो अन्य भागने में सफल हो गए.


- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.
- लूटकांड के पुराने मामले में भी है संलिप्तता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस में एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें लूट की घटना में शामिल तथा फिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधकर्मियों को हथियार तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी कृष्णाब्रह्म थाना के सिधानी डेरा के पास से गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, गुप्त सूचना को सत्यापित करने के लिए कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो 6 अपराध कर्मियों को देखा गया जिनमें से 4 अपराध कर्मियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई. हालांकि, दो अन्य भागने में सफल हो गए.

एसपी ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पूर्वा का रहने वाला भिखारी यादव, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के उमेश यादव, रेहिया का अरुण पासवान तथा मुरार थाना क्षेत्र के बैजरिया का राजेश कुमार शामिल हैं. ये सभी इसी माह की 5 तारीख को मुरार थाना के बैदा गाँव समीप फायनान्स कंपनी के कर्मी से 73 हज़ार रुपयों की लूट में भी शामिल थे.


भिखारी यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, दो अन्य अपराधी कृष्णाब्रह्म के छतनवार के टिमटिम यादव एवं मुरार थाना क्षेत्र के वीरपुर के करिया पासवान भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस चार मोबाइल से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. सभी अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.



















No comments