कन्या विवाह योजना की राशि के भुगतान को लेकर प्रशासन गंभीर ..
उन्होंने कहा है कि, योजना के सभी लंबित आवेदनों की सूची संबंधित कार्यपालक सहायक को उपलब्ध करा दी गई है. सभी विकास मित्र कार्यपालक सहायकों से समन्वयक स्थापित कर वांछित कागजात लाभुकों से ले लें ताकि, उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि कराकर शीघ्र ही उन्हें राशि का भुगतान किया जा सके.
- विकास मित्रों को दिए लंबित आवेदनों को शीघ्र निबटाने का निर्देश.
- लाभुकों से भी किए शीघ्र कागजातों को जमा करने के निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी कन्या विवाह योजना में हो रही देरी को अब सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. सरकार के निर्देश पर लंबित आवेदनों के शीघ्र भुगतान के लिए प्रशासन के द्वारा तेजी लाई जानी शुरू कर दी गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया है कि, वह जल्द से जल्द लाभुकों को कन्या विवाह योजना की राशि प्रदान कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि, योजना के सभी लंबित आवेदनों की सूची संबंधित कार्यपालक सहायक को उपलब्ध करा दी गई है. सभी विकास मित्र कार्यपालक सहायकों से समन्वयक स्थापित कर वांछित कागजात लाभुकों से ले लें ताकि, उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि कराकर शीघ्र ही उन्हें राशि का भुगतान किया जा सके.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि, लाभुकों से पासबुक की छायाप्रति आधार की छाया प्रति, बीपीएल अथवा आय प्रमाण की छाया प्रति तथा आरटीपीएस रसीद की छाया प्रति लेनी होगी. तत्पश्चात उन्हें भुगतान सुनिश्चित कराया जा सकेगा. बीडीओ ने कन्या विवाह योजना के सभी लाभुकों से भी अपील की है कि वह यथाशीघ्र आवश्यक कागजातों को जमा कराते हुए अपना भुगतान प्राप्त करें.
Post a Comment