Header Ads

युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में रेफर ..

घटना का कारण आपसी विवाद है तथा इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि, दो-तीन माह पूर्व हुए एक मामूली विवाद से खार खाए एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव की घटना
- पुराना विवाद बताया जा रहा है घटना का कारण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में पुराने विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में जख्मी युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, युवक की स्थिति चिंताजनक है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सोंधिला गांव के रहने वाले उपेंद्र कुमार सिंह(32 वर्ष), पिता-शास्त्री सिंह अपने खेतों में धान कटवा रहे थे. इसी बीच तकरीबन ढाई बजे दिन में दो की संख्या में पहुंचे अपराध कर्मियों ने उन्हें गोली मार दी और भाग निकले. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि, घटना का कारण आपसी विवाद है तथा इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि, दो-तीन माह पूर्व हुए एक मामूली विवाद से खार खाए एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, युवक को एक लगी है लेकिन, उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है.

मामले में एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गाँव की घटना है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
- रोहित ओझा की रिपोर्ट



















No comments