दुर्घटनाग्रस्त होने से बची जनशताब्दी, बाल-बाल बचे यात्री ..
उसी वक्त जनशताब्दी एक्सप्रेस मौके से गुजरने वाली थी लेकिन ट्रैक मैन की सजगता से कोई हादसा नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया गया.
- उसियां रेलवे स्टेशन के समीप चटकी हुई थी पटरी।
- सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के बीच मचा हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय-बक्सर रेलखंड पर ट्रैकमैन की सजगता से गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. डाउन मडुवाडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. दरअसल, रेलखंड पर एक स्थान पर पटरी चटक गई थी. उसी वक्त जनशताब्दी एक्सप्रेस मौके से गुजरने वाली थी लेकिन ट्रैक मैन की सजगता से कोई हादसा नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया गया.
बताया जाता है कि, दिलदारनगर-उसिया स्टेशन के बीच डाउन लाइन में सुबह 8:37 बजे तूफान एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद पोल संख्या 694/28 के पास रेल पटरी चटक गई. इसी दौरान ट्रैकमैन अनिरुद्ध की नजर चटकी पटरी पर पड़ी तभी सामने से आ रही 15125 मंडुवाडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाई, जिसके बाद चालक ने कुछ दूर पहले ही ट्रेन रोक दी.
ट्रेन के चालक ने वाकीटाकी से इसकी जानकारी दिलदार नगर स्टेशन को दी. इसकी सूचना मिलते ही रेल कर्मचारियों में खलबली मच गई. वहां से दानापुर नियंत्रण कक्ष और स्थानीय रेल पथ विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद सहायक रेल पथ निरीक्षक निर्मल कुमार कर्मचारियों को लेकर ट्राली से वहां पहुंचे और रेलपटरी को दुरुस्त किया गया. जिसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस आगे की ओर रवाना हुई. इस दौरान सिकन्दराबाद समर स्पेशल, गुवाहाटी दादर एक्स., मेमो पैसेंजर एवं ताड़ीघाट पैसेंजर विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसिया स्टेशन से पहले टूटी रेल पटरी को दुरुस्त कर दिया गया है. पटरी चटकने के चलते एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
Post a Comment