Header Ads

सॉफ्ट टारगेट बने सीएसपी संचालक, साढ़े पांच लाख की लूट ..

घटना के बाद लूट का शिकार युवक एसपी को इसकी सूचना देने के साथ ही रात दस बजे औद्योगिक पुलिस को लूट की जानकारी दी. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन शुरू कर दी.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई घटना.
- मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीएसपी संचालक अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं. अपराधी इन से आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं. ऐसे ही एक मामले में औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत बक्सर कोइलवर तटबंध पर मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है. जिसमें सीएसपी संचालक के पुत्र से 5 लाख 37 हज़ार रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है.

घटना मंगलवार देर रात लगभग 9.30 की बताई जा रही है. जब बक्सर विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह, पिता-सुरेंद्र सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 5 लाख 37 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने आवास जा रहे थे. इस बीच जैसे ही वो बक्सर कोइलवर तटबंध पर पहुँचे कि, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बाइक को आगे बढ़ाते हुए उसे अपने घेरे में ले लिया और सारे पैसे लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. घटना के बाद लूट का शिकार युवक एसपी को इसकी सूचना देने के साथ ही रात दस बजे औद्योगिक पुलिस को लूट की जानकारी दी. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन शुरू कर दी.

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, युवक के बयान पर औद्योगिक थाना में लूट का मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. जांच में कुछ-कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस छानबीन में लगी है. लूट के शिकार युवक के पिता सुरेंद्र सिंह राजपुर में सीएसपी संचालक हैं. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने भी की और बताया कि घटना के सभी बिदुओं पर पुलिस की नजर है और सारे बिदुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है.



















No comments