पुलिस का खुलासा: यूपी- बिहार के अपराधी मिलकर देते थे बाइक लूट को अंजाम ..
तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से हथियार समेत जिदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, अपराधियों की निशानदेही पर पूर्व में लूटी गई एक अपाची बाइक को भी बरामद करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
- राजपुर थाना में बाइक लूट की घटना को विफल करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए अपराधी.
- अपराधियों के निशानदेही पर बरामद हुई लूटी गई बाइक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में उत्तर प्रदेश के अपराधी बाइक लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. उनका सहयोग सीमावर्ती जिले के अपराधी कर रहे थे. इस बात का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया. आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि राजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बहुआरा मोड़ के पास लूट की घटना को ग्रामीणों के सहयोग से विफल करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से हथियार समेत जिदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, अपराधियों की निशानदेही पर पूर्व में लूटी गई एक अपाची बाइक को भी बरामद करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि विगत 25 अक्टूबर को राजपुर के देवरिया गांव में एक व्यक्ति से अपराधियों ने हथियार के बल पर भूरे रंग की अपाची बाइक लूट ली थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई थी. जांच के क्रम में यह बात स्पष्ट हो चुकी थी कि, क्षेत्र में यूपी के संजय यादव उर्फ संदीप पटवा का गैंग बराबर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में कई बार छापेमारी की गई पर हर बार गिरोह बचकर निकलने में कामयाब रहा. इसी बीच मंगलवार की रात गिरोह द्वारा बहुआरा मोड़ के पास बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसमें लूट के शिकार व्यक्ति के शोर मचाए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी. तब तक सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से लूट में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा के साथ जिदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ अंतर्गत रानीगंज निवासी संजय यादव उर्फ संदीप पटवा और रोहतास के दिनारा थाना अंतर्गत अकोढ़ा निवासी सोनू मिश्रा तथा जगदानंद मिश्रा के रूप में की गई है. पूछताछ के बाद अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस द्वारा 25 अक्टूबर को लूटी गई अपाची बाइक भी बरामद कर ली गई. एसपी ने बताया कि, गिरफ्तार संदीप पटवा यूपी तथा बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगातार वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जिसकी तलाश बिहार पुलिस के अलावा यूपी पुलिस को भी लम्बे समय से थी.
Post a Comment