पैक्स चुनाव: कड़ी सुरक्षा में शुरु हुआ मतदान, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई ..
बताया कि, मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं मतदान कार्य में खलल डालने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
- सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा मतदान.
- सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर किए गए हैं व्यापक इंतजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर व इटाढ़ी प्रखंड में पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो कि, दिन के तीन बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं मतदान कार्य में खलल डालने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रथम चरण में बक्सर व इटाढ़ी के 28 पैक्सों के लिए हो रहा मतदान:
बक्सर व इटाढ़ी प्रखंड के कुल 28 पैक्सों के लिए मतदान शुरु हो चुका है. मतदान को लेकर रविवार को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. रविवार को दोनों प्रखंड के मतदान कर्मियों ने चुनाव सामग्री प्राप्त कर उनका मिलान करते हुए अपने-अपने बूथों के लिए प्रस्थान किया.
सदर प्रखंड में 38 व इटाढ़ी में 52 मतदान केंद्र:
पैक्स चुनाव को लेकर सदर प्रखंड में 38 तथा इटाढ़ी में कुल 52 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहाँ क्रमशः 13 तथा 15 पैक्सों के लिए प्रथम चरण में चुनाव होना है. अकेले सदर प्रखंड में कुल 22 हज़ार 382 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बताया जा रहा है कि 10 दिसम्बर को मतगणना का भी संपन्न करा लिया जाएगा.
Post a Comment