Header Ads

वीडियो: युवती की अधजली लाश मामले में दुष्कर्म की जाँच नहीं हुई पूरी, डॉक्टर अभी भी बयान पर कायम ..

डॉ. बीएन चौबे ने बताया कि, पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सौंप दी गई है. रिपोर्ट में केवल मौत की वजह बताई गई है ना कि, दुष्कर्म से जुड़ा कोई खुलासा.रिपोर्ट में मौत की वजह गोली लगने तथा जलाने की वजह से होने की बात रिपोर्ट में लिखी गई है. लेकिन, संभावना यह भी है की युवती को मारने से पहले जहर भी दिया गया हो.

- कहा, नहीं सौंपी गई है दुष्कर्म होने अथवा नहीं होने की रिपोर्ट
- एफएसएल की स्वाब टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद ही होगी पुष्टि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में युवती की आग जली लाश मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पुलिस इस मामले को किसी कीमत पर सुलझा लेना चाहती है. जिसके लिए इस दिशा में जी जान से लगी भी हुई है तथा इसके लिए 12 सदस्य विशेष टीम का गठन भी कर लिया गया है.

टीम में विशेषज्ञ सदस्य तो है ही, साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मामला गंभीर होने के कारण पुलिस किसी भी तरीके से यह पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि, यह लाश किसकी है. पुलिस ने इसके लिए 50 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जिसमें लड़की के बारे में जानकारी बताने वाले तथा इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार व्यक्ति को सम्मानित किए जाने का वादा किया गया है.

इन सबके बीच कई माध्यमों से यह बात सामने आ रही है कि चिकित्सकीय रिपोर्ट में यह लिखा हुआ है कि, युवती के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. ऐसे में जहां चिकित्सक बार-बार दुष्कर्म होने की संभावना से इनकार नहीं करने की बात कह रहे थे. अब उनसे यह जानना जरूरी हो गया कि, आखिर माजरा क्या है तथा रिपोर्ट में क्या बताया गया है. इस संदर्भ में बात करने पर चिकित्सक डॉ. बीएन चौबे ने बताया कि, पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सौंप दी गई है. रिपोर्ट में केवल मौत की वजह बताई गई है ना कि, दुष्कर्म से जुड़ा कोई खुलासा.रिपोर्ट में मौत की वजह गोली लगने तथा जलाने की वजह से होने की बात रिपोर्ट में लिखी गई है. लेकिन, संभावना यह भी है की युवती को मारने से पहले जहर भी दिया गया हो.

चिकित्सक में बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में यह बताया कि, लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं होने की रिपोर्ट प्रदान करने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है. दरअसल, दुष्कर्म ना होने अथवा होने की बात तभी सामने आएगी जब एफएसएल की टीम अपनी जांच पूरी कर लेगी. एसएसएलके टीम को शरीर के वेजाइना से स्वाब निकाल कर दिया गया है स्वाब टेस्टिंग के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दुष्कर्म है, अथवा नहीं ऐसे में यदि यह कहा जा रहा है कि, दुष्कर्म नहीं हुआ है तो यह जल्दीबाजी है. एफएसएल की रिपोर्ट मामले से पर्दा उठाएगी.
वीडियो: 
















No comments