आंदोलनकारी युवाओं के साथ प्रशासनिक दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं - मुन्ना तिवारी
विधायक संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी ने मामले की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि, वह इस आंदोलन में शामिल बक्सर के युवाओं के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि, वह बक्सर के सम्मान के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहे हैं.
- अधजली लाश मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया था दुर्व्यवहार.
- विधायक ने कहा, बक्सर के सम्मान के लिए सड़क पर उतरने से भी गुरेज नहीं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी के कुकुढ़ा में मिली युवती की लाश तथा उसके साथ दुष्कर्म कथित वारदात एवं हत्या के मामले में जन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां विभिन्न संगठनों ने नगर में अपने आक्रोश को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शन किया वहीं, दूसरी तरफ सदर विधायक संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी ने मामले की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि, वह इस आंदोलन में शामिल बक्सर के युवाओं के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि, वह बक्सर के सम्मान के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहे हैं. यह प्रकाश में आया है कि, बंद के दौरान बक्सर के प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह व्यवहार बिल्कुल अशोभनीय है तथा वह इस बात की निंदा करते हैं.
विधायक ने बक्सर की धरती पर इस कुकृत्य से लगे कलंक के धब्बे को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर पुलिस को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करना चाहिए और यदि पुलिस ऐसा करने में विफल रहती है तो वह इस जन आंदोलन में शामिल होकर स्वयं सड़कों पर जनता की आवाज बुलंद करेंगे.
Post a Comment