Header Ads

कुकुरभुका में बनेगा खेल मैदान, सांसद ने शुरु की पहल ..

सड़क को यथावत रहने दिया जाए. साथ ही 5 एकड़ जमीन खेल के मैदान के लिए उपलब्ध कराया जाए. ग्रामीणों के अनुरोध से उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है. इस संबंध में ग्रामीणों की उक्त मांग पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है

- ग्रामीणों ने किया था सांसद से अनुरोध, प्रतिभाओं को उभारने के लिए है जरूरत
- सांसद निधि के वैसे बनवाया जाएगा 5 एकड़ में खेल मैदान


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नावानगर प्रखंड के कुकुरभुका गाँव में खेल मैदान बनवाने की पहल शुरू की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आग्रह किया था.

उन्होंने ग्रामीणों की भावनाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया है. साथ ही खेल मैदान के निर्माण के लिए सांसद निधि से व्यय की अनुशंसा करने का भी निर्णय लिया है.

आइटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि, हाल ही में ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे को सूचित किया गया था कि, बिहार सरकार की कुछ जमीन की घेराबंदी नावानगर प्रखंड अंतर्गत की जा रही है. जिसके कारण कुकुरभुका गांव की सड़क भी बंद हो सकती है.

ग्रामीणों द्वारा अनुरोध किया गया था कि, सड़क को यथावत रहने दिया जाए. साथ ही 5 एकड़ जमीन खेल के मैदान के लिए उपलब्ध कराया जाए. ग्रामीणों के अनुरोध से उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है. इस संबंध में ग्रामीणों की उक्त मांग पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है.
















No comments