अधजली लाश की गुत्थी सुलझाएंगे स्पेशल - 12, मददगार नागरिकों को मिलेगा 50 हज़ार का ईनाम ..
एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को यह आदेश दिया है कि, व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए उक्त घटना के सफल उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं गुप्तचर तथा अन्य सूत्रों की मदद से इस कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
- विशेष रणनीति के तहत काम कर रही पुलिस.
- लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी नपेंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना अंतर्गत कुकुढ़ा गांव में युवती की अधजली लाश मिलने के बाद रेप के बाद हत्या अथवा ऑनर किलिंग जैसे कई सवाल अभी तक अनसुलझे हैं. ऐसे में पुलिस अब विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है. मामले में पुलिस ने सम्बंधित थाने में हत्या तथा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
घटना के उद्भेदन के लिए स्पेशल-12:
घटना के उद्भेदन तथा संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. गठित टीम में 12 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है जिसमें डीआईयू के अविनाश कुमार, सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, धनसोई थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष सुनील निर्झर, महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी, नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक असलम शेर अंसारी, इटाढ़ी थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक ललन सिंह के साथ-साथ डीईआईयू के सीसीटीवी फुटेज विशेषज्ञ सोनू कुमार तथा अरविंद कुमार शामिल हैं. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को यह आदेश दिया है कि, व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए उक्त घटना के सफल उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं गुप्तचर तथा अन्य सूत्रों की मदद से इस कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
प्रतिदिन देनी होगी प्रगति रिपोर्ट:
इसके साथ-साथ प्रतिदिन इस कांड में हुए अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट एसपी को उपलब्ध कराए जाने की बात भी आदेश पत्र में कही गई है. उधर एसपी ने यह भी कहा है कि, सभी चौकीदारों की परेड संबंधित थाना एवं ओपी क्षेत्र में कराई जाए तथा इस तरह की लड़की के संबंध में कोई जानकारी मिले तो उन्हें सूचित किया जाए और यदि घटना के उद्भेदन के दौरान यह मालूम चलता है कि, चौकीदारों के द्वारा घटना का उद्भेदन में कोई सहायता नहीं की गई है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.
जानकारी बताइए 50 हज़ार पाइए:
उधर पुलिस ने मामले में आवश्यक सूचना देते हुए हत्या मामले को सुलझाने में पुलिस ने आम जनों से भी सहयोग माँगा है. सहायता करने वाले व्यक्ति को ₹
50 हज़ार रुपये तक के इनाम की घोषणा की गयी है. इसके लिए एसपी ने दो मोबाइल नंबर (6207926800, 7903161201) जारी किए हैं जिस पर सूचना देकर कांड के उद्भेदन में पुलिस की मदद की जा सकती है.
Post a Comment