पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई लूट कांडों में वांछित टीमल यादव गिरफ्तार
टीमल यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही वह कई लूट कांडों में भी वांछित है. उन्होंने बताया कि, टीमल को थाना क्षेत्र के छतनवार गाँव के आस पास से गिरफ्तार किया गया है.
- गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
- जेल भेजने की तैयारी कर रही पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई लूट कांडों में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि, पकड़े गए अपराधी का नाम टीमल यादव है. वह अपराध कर्मी धर्मराज यादव का छोटा भाई है. टीमल यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही वह कई लूट कांडों में भी वांछित है. उन्होंने बताया कि, टीमल को थाना क्षेत्र के छतनवार गाँव के आस पास से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर एक घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार अपराधी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
Post a Comment